कुरुक्षेत्र...श्री कृष्ण...महाभारत और राजा रामचंद्र की जय का उद्घोष, सेना के शौर्य पर खेल जगत ने ऐसे किया रिएक्ट
भारत-पाकिस्तान जंग के मुहाने पर खड़ा है, भारत एक तरफ जहां पाक में पनप रहे आतंकवादियों पर लगातार ऑपरेशन सिंदूर पार्ट 2 चला रहा है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान है कि अपने देश में पनप रहे आतंकवादियों के लिए ढ़ाल बनकर भारत के सामने खड़ा है. भारत की तरफ से पाकिस्तान को जिस तरीके से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है इसपर हमारे देश का खेल जगत क्या कह रहा है आइए जानते हैं.
Follow Us:
भारतीय सेना ने बीते कुछ दिनों में जिस तरीके का पराक्रम दिखाया है उसे देख भारत के खेल जगत में भी जोश हाई है. यही वजह है कि रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, नीरज चोपड़ा से लेकर पीवी सिंधु तक ने ऐसा जबरदस्त रिएक्ट किया है जिसकी खूब तारीफ हो रही है.
नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु की दहाड़
भारत के स्टार एथलीट और गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने भारतीय सेना के समर्थन में कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद उनकी ये ट्वीट वायरल होने लगी.. नीरज लिखते हैं "हमें अपनी बहादुर भारतीय सेना पर गर्व है, जो आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश की रक्षा कर रही है. आइए हम भी अपना फर्ज निभाएं और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें. जय हिंद, जय भारत, जय हिंद की सेना.
"
इसके बाद नीरज ने एक और पोस्ट किया और लिखा- "पूरा देश अपनी सेना के साथ है. वीर भोग्या वसुन्धरा, राजा रामचन्द्र की जय"
वहीं बैडमिंटन की चैंपियन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय सुरक्षा बलों के बहादुर पुरुषों और महिलाओं के लिए- आपका साहस, अनुशासन और बलिदान हमारे राष्ट्र की आत्मा हैं. ऑपरेशन सिंदूर जैसे क्षणों में, हमें उस मौन शक्ति और नि:स्वार्थ सेवा की याद आती है जो हमारे तिरंगे को ऊंचा रखती है. भारत आपके साथ खड़ा है. जय हिंद."
शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली का ट्वीट वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, "पाकिस्तान ने युद्ध का विकल्प तब चुना है जब उनके पास चुप रहने का मौका था. वे अपने आतंकवादियों को बचाने के लिए आगे आए हैं, उनके समर्थन में बातें करते हैं. हमारी सेनाएं सबसे उचित तरीके से जवाब देंगी, जिसे पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा."
वहीं भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन अपनी पोस्ट में लिखते हैं, "यह एक कुरुक्षेत्र है, आतंकवाद बुराई है और भारत अपने धर्म के साथ खड़ा है. जय श्री कृष्णा. जय हिंद
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी भारतीय सेना के समर्थन में पोस्ट करते हुए लिखते हैं, "देश के सभी सशस्त्र बलों के साथ एकसाथ खड़े हैं. इस मुश्किल हालात में जवानों को देश की रक्षा करने के लिए सलाम करता हूं. हम अपने सैनिकों के अटूट साहस और उनके परिवार द्वारा ग्रेट नेशन के लिए किए गए बलिदानों के लिए हमेशा ऋणी हैं. जय हिंद"
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement