न्यूज
19 May, 2025
12:03 PM
ज्योति मल्होत्रा जासूसी केस में बड़ा खुलासा, पाकिस्तान के बाद अब 'चीन कनेक्शन' भी आया सामने
ज्योति मल्होत्रा के मामले में पुलिस और खुफिया एजेंसी कई एंगल से पूछताछ कर रही है. इस बीच सबसे चौकानें वाला खुलासा यह हुआ है कि ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी उच्चयोग के एक कर्मचारी दानिश ने हानि ट्रैप में भी फंसया था. इसके अलावा ज्योति के चीन यात्रा की बात भी सामने आई है.