मनोरंजन
31 Mar, 2025
01:18 PM
King Vs Love & War Big Clash: रणबीर कपूर - शाहरुख के बीच ईद पर होगी सबसे बड़ी टक्कर !
20 मार्च 2026 को यानि ईद के मौके पर दो बड़ी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं, जहां एक तरफ़ रणबीर आलिया और विक्की कौशल लव एंड वॉर लेकर आने वाले हैं, तो वहीं दूसरी तरफ़ शाहरुख, अभिषेक बच्चन और सुहाना की फ़िल्म किंग रिलीज़ होने वाली है|दोनों ही फ़िल्में बिग बजट हैं और दर्शकों के बीच दोनों ही फ़िल्मों के लेकर गजब का बज बना हुआ है| बॉलीवुड के इस सबसे बड़े क्लैश पर हर कोई अपनी नजर गड़ाए बैठा है ।