Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर पर योगी का बड़ा फैसला, विवाह योजना के तहत कन्याओं को सिंदूरदानी गिफ्ट करेगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत होने वाली शादियों में कन्याओं को सिंदूरदान गिफ्ट करेगी. सरकार के इस फैसले के बाद भारत की आतंकवाद के खिलाफ़ कार्रवाई हमेशा याद रखी जाएगी.

Created By: केशव झा
27 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
10:03 AM )
ऑपरेशन सिंदूर पर योगी का बड़ा फैसला, विवाह योजना के तहत कन्याओं को सिंदूरदानी गिफ्ट करेगी सरकार
योगी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को हमेशा के लिए यादगार बना दिया है. दरअसल यूपी में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद एक बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा बदलाव किया है. अब इस योजना के तहत लड़कियों को उपहार स्वरूप एक सिंदूरदान भी दान में दिया जाएगा. यह फैसला राज्य सरकार की सामाजिक सुरक्षा और महिला सम्मान की दिशा में उठाए गए कदमों में से एक माना जा रहा है. 

योजना के लाभ के लिए आय सीमा में की गई बढ़ोतरी
योगी सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों की अधिकतम पारिवारिक आय सीमा को दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपए कर दिया है, जिसके बाद अब ज्यदा से ज्यादा जरूरतमंद परिवार इस योजना के दायरे में आ सकेंगे. 

अनुदान राशि में भी की गई बढ़ोतरी
वहीं सरकार की तरफ से चल रही इस योजना के तहत पहले प्रति जोड़े 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी, लेकिन अब इसे भी बढ़ा दिया गया है. अब इस योजना के तहत शादी करने वाले जोड़ों को सरकार 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए क्या हैं शर्तें?
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ शर्तें भी अनिवार्य की गई हैं. इसके मुताबिक लड़की के अभिभावक का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है. इन शर्तों के माध्यम से सरकार इस योजना में पारदर्शिता और स्थानीय लाभार्थियों की प्राथमिकता सुनिश्चित करना चाह रही है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें