Advertisement

योगी ने बना दिया तगड़ा रिकॉर्ड ! सारे CM मुंह ताकते रह गये

आज आपको सीएम योगी के उस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो कोई सीएम नहीं कर पाया।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वो कर दिखाया है जो काम यूपी का कोई सीएम नहीं कर पाया। फिर चाहे वो समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम दिवंगत मुलायम सिंह यादव हों या फिर चार बार सीएम पद पर रहीं मायावती हों या फिर फिर से सीएम बनने का सपना देख रहे अखिलेश यादव ही क्यों ना हो। योगी के हाथ एक ऐसा रिकॉर्ड लग गया है जो ये तय करता है कि अब उनको हाथ लगाना मुश्किलें ही नहीं नामुमकिन हो गया है। रिकॉर्ड बनाकर योगी ने सारे पुराने सीएम को पीछे नहीं बहुत पीछे छोड़ दिया है।

अब ये रिकॉर्ड है क्या जिसको लेकर कहा जा रहा है कि सीएम को ताक़त मिल गई वो भी जान लीजिए। दरअसल सीएम योगी यूपी में सबसे लंबे वक़्त तक लगातार कार्यकाल संभालने वाले सीएम बन गये हैं। योगी पिछले 7 साल 148 दिन तक लगातार सीएम बने हुए हैं। योगी से पहले ये रिकॉर्ड कांग्रेस के सीएम डॉक्टर संपूर्णानंद के पास था क्योंकि वो इस पद पर लगातार लंबे वक़्त तक बने रहे थे। सिर्फ़ यही नहीं -यूपी के विधान भवन पर लगातार 8वीं बार झंडा फहराने वाले भी योगी पहले सीएम बने हैं। 

  • मायावती चार बार यूपी की सीएम रहीं, लेकिन उनका पूरा कार्यकाल 7 साल 16 दिन का था।
  • मुलायम सिंह यादव तीन बार सीएम रहे। मुलायम सिंह यादव का कार्यकाल 6 साल 274 दिन का था।
  • अखिलेश यादव भी सीएम रहे, लेकिन इस आंकड़े से बहुत दूर रहे।

आपको बता दें सिर्फ़ अखिलेश, मायावती और मुलायम ही नहीं बल्कि चौधरी चरण सिंह भी इस लिस्ट में आसपास नहीं है। आपको बता दें कि 25 मार्च 2022 को जब योगी ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली थी को ND Tiwari का 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। 1985 में अविभाजित यूपी में दूसरी बार किसी ने सीएम पद की शपथ ली थी। बाकि अगर उत्तराखंड बनने के बाद आप देखेंगे तो पाएंगे कि योगी प्रदेश के पहले ऐसे सीएम हैं जो दूसरी बार सत्ता में क़ाबिज़ हुए यानि रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड जिस तरह के हालात यूपी में योगी के पक्ष में बन रहे हैं उसे देखकर तो ये भी लग रहा है कि वो तीसरी बार भी सीएम बनकर नया रिकॉर्ड बनाएंगे और इतिहास रच देंगे। 


Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement