Advertisement

24 घंटे के अंदर दूसरी बार दहला यमन... इजरायल ने होदेइदाह बंदरगाह को बनाया निशाना, हूती विद्रोहियों ने की हमले की पुष्टि

इजरायल ने यमन पर फिर से हमला किया है. इस हवाई हमले में होदेइदाह बंदरगाह को निशाना बनाया है. इससे पहले रविवार को इजरायल ने यमन के मध्य सेना में तहरीर चौक पर हमला किया था. इसमें 26 पत्रकारों सहित कुल 46 लोगों की मौत हुई थी.

इजरायल ने यमन शहर के होदेइदाह बंदरगाह पर बड़ा हमला किया है. हूती विद्रोहियों ने इस हमले से निपटने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है. बता दें कि कुछ घंटे पहले इजरायली सेना ने यमन को चेतावनी जारी करते हुए बंदरगाह को खाली करने का आदेश दिया था. इस हमले की पुष्टि हूती संगठन के प्रवक्ता ने की है. वहीं दूसरी तरफ इजरायली सेना ने भी अपनी तरफ से किए गए हमले पर बयान जारी किया है. 

इजरायल ने यमन के बंदरगाह पर किया बड़ा हमला 

बता दें कि इजरायली सेना ने अपनी तरफ से बयान जारी कर बताया है कि उसने पोर्ट ऑफ होदेइदाह से लाए जा रहे हथियारों के ठिकानों को तबाह कर दिया है. सेना ने कहा है कि इस पोर्ट का इस्तेमाल हूती आतंकवादी कर रहे थे. यहां पर ईरान से हथियारों को हूती विद्रोहियों को ट्रांसफर किया जाता था. इन सभी हथियारों का इजरायल और उसके सहयोगी देशों पर हमले के लिए इस्तेमाल होता था. 

हूती एयर डिफेंस इजरायली विमानों के लिए बड़ी उलझन बना 

हूती एयर डिफेंस इजरायली विमान के लिए बड़ी उलझन का कारण बना. इनमें से कुछ लड़ाकू विमानों को यमनी एयरस्पेस को छोड़ने पर भी मजबूर किया गया. हूती प्रवक्ता ने यह भी कहा है कि इजरायल यमन में बड़ी घुसपैठ की कोशिश में था, लेकिन उसकी मंशा नाकाम रही. 

रविवार को हुए हमले में 46 लोग मारे गए 

इससे पहले यमन के हूती समूह ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि इजरायल ने मध्य सेना में तहरीर चौक पर बड़ा हमला किया था. इनमे स्थानीय दो समाचार पत्रों के 26 पत्रकारों सहित कुल 46 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि, पत्रकारों की मौत की संख्या 31 के आसपास बताई जा रही है. मंगलवार देर शाम जो हमला हुआ, उस दौरान सैंकड़ों लोग पत्रकारों की मौत के अंतिम संस्कार में हिस्सा ले रहे थे. 

इजरायल द्वारा यमन पर किए गए पिछले हमले में अल-येमन कार्यालय भी ध्वस्त हो गया था, इसके अलावा हूती स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि हमले में 165 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →