Advertisement

‘दुनिया ने देखी मेड इन लखनऊ ब्रह्मोस की ताकत’, PM मोदी ने UP को बताया टॉप मोबाइल मैन्युफैक्चरर, कहा- आज अटल जी बहुत खुश होंगे

लखनऊ में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज यूपी विकास की नई इबारत लिख रहा है. उनका सौभाग्य है कि वो यूपी से सांसद हैं, जहां भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर है, तो यूपी सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता राज्य है.

PM Modi Speech in Lucknow (Screengrab)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ की वसंत कुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने परिसर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं का अवलोकन किया और उन्हें नमन किया. वहीं इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश को निर्णायक दिशा दी. उन्होंने आगे कहा कि “दो विधान, दो निशान और दो प्रधान” की व्यवस्था आज़ादी के बाद भी जम्मू-कश्मीर में लागू थी और भारत की अखंडता के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी, डॉ. मुखर्जी ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था.

गर्व है हमने अनुच्छेद 370 की दीवार गिराई: PM मोदी

पीएम मोदी ने इस दौरान उनकी सरकार में खत्म किए गए आर्टिकल 370 के खात्मे पर कहा कि उन्हें गर्व है कि उनकी सरकार को अनुच्छेद 370 की दीवार गिराने का अवसर मिला और आज भारत का संविधान जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह लागू है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि डॉ. मुखर्जी स्वतंत्र भारत के शुरुआती उद्योग मंत्रियों में से थे और उन्होंने देश को पहली औद्योगिक नीति दी. उन्होंने कहा कि भारत में औद्योगीकरण और आर्थिक आत्मनिर्भरता की नींव उसी दौर में रखी गई थी, जिसे आज नई ऊंचाई दी जा रही है. 

आज यूपी के विकास की पूरे देश में चर्चा हो रही है: PM मोदी

आज मेरा सौभाग्य है कि मैं यूपी से सांसद हूं. यूपी के मेहनतकश लोग एक नया भविष्य लिख रहे हैं. कभी यूपी की चर्चा खराब कानून व्यवस्था के लिए होती थी. आज यूपी की चर्चा विकास के लिए होती है. आज यूपी देश के पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, दुनिया में यूपी की नई पहचान बन रहे हैं. और राष्ट्र प्रेरणा स्थल जैसे आधुनिक निर्माण उत्तर प्रदेश की नई छवि को और रोशन बनाते हैं. आज हमारा उत्तर प्रदेश सुशासन, समृद्धि, सच्चे सामाजिक न्याय के मॉडल के रूप में और बुलंदी हासिल करे, यही कामना है.

यूपी भारत का टॉप मोबाइल मैन्युफैक्चरर: PM मोदी

भारत में टेलीकॉम क्रांति को गति देने का श्रेय भी अटल जी को ही जाता है. उनकी सरकार ने जो नीति बनाई, उससे घर-घर तक फोन और इंटरनेट पहुंचना आसान हुआ. आज भारत दुनिया का सबसे ज्यादा मोबाइल और इंटरनेट यूजर वाला देश है. आज अटल जी जहां होंगे, प्रसन्न होंगे कि बीते 11 साल में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर बन गया है और जहां से अटल जी सांसद थे, वो यूपी आज भारत का नंबर वन मोबाइल मैन्युफैक्चरर राज्य बना है.

‘कतार के आखिरी व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ही असली विकास’

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत की असली प्रगति का पैमाना विकास के आंकड़े नहीं, बल्कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना है. पीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद दर्शन का ज़िक्र करते हुए कहा कि विकास में शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा-सबका संतुलन ज़रूरी है.

‘मेड इन इंडिया’ और डिफेंस कॉरिडोर पर ज़ोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान आत्मनिर्भर भारत अभियान और ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों की सफलता का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत में बने प्रोडक्ट्स दुनिया भर में पहुंच रहे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश में बन रहे बड़े डिफेंस कॉरिडोर का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत किया जा रहा है.

दुनिया ने देखी मेड इन लखनऊ ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने जिस ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत देखी, उसका निर्माण लखनऊ में हो रहा है. इसे उन्होंने भारत की तकनीकी और औद्योगिक क्षमता का प्रतीक बताया.

क्या है राष्ट्र प्रेरणा स्थल?

ज्ञात हो कि लखनऊ के वसंत कुंज में राष्ट्र प्रेरणा स्थल को कमल की आकृति में बनाया गया है. प्रेरणा स्थल में राष्ट्रवाद के शिखर पुरुषों डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है, जिनका निर्माण विश्व विख्यात मूर्तिकार राम सुतार और मंटू राम आर्ट क्रिएशंस ने किया है. प्रतिमाओं को फेसेड लाइटिंग और प्रोजेक्शन मैपिंग से सजाया गया है. साथ ही परिसर में राष्ट्र नायकों को समर्पित संग्रहालय का निर्माण भी किया गया है.

संग्रहालय की इंटरप्रिटेशन वॉल पर भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के म्यूरल आर्ट से देश की राष्ट्रीयता की यात्रा को दर्शाया गया है. संग्रहालय के कोर्टयार्ड में राष्ट्रीय भावना की प्रतीक भारत माता की प्रतिमा स्थापित की गई है. राष्ट्र नायकों को समर्पित गैलरियां उनके जीवन, विचारधारा और संघर्षों को जीवंत बनाती हैं. साथ ही राष्ट्र प्रेरणा स्थल परिसर में सिंथेटिक ट्रैक, मेडिटेशन सेंटर, विपश्यना केंद्र, योग केंद्र, हेलीपैड और कैफेटेरिया का भी निर्माण किया गया है.

इसके अलावा, परिसर में 3000 की क्षमता वाले एम्फीथिएटर और लगभग 2 लाख की क्षमता के रैली स्थल का भी निर्माण किया गया है. राष्ट्र प्रेरणा स्थल न केवल ऐतिहासिक स्मृति का बिंदु है, बल्कि भावी पीढ़ियों में राष्ट्रीयता की भावना का संचार करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →