Advertisement

मुंबई में महिला कौशल विकास एक्सपो का आयोजन, गाय के गोबर से बने उत्पादों ने खींचा सबका ध्यान, जैकी श्रॉफ ने की तारीफ

मुंबई में एक महिला कौशल विकास एक्सपो का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना था.

Author
13 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:00 PM )
मुंबई में महिला कौशल विकास एक्सपो का आयोजन, गाय के गोबर से बने उत्पादों ने खींचा सबका ध्यान, जैकी श्रॉफ ने की तारीफ

लोढा ग्रुप और जैन वुमन ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में ग्रांट रोड, मुंबई में एक महिला कौशल विकास एक्सपो का सफल आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक मजबूत प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना था.

महिलाओं को दी गई रोजगार के अवसरों की जानकारी

इस एक्सपो में कई संस्थाओं और कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए, जहां उन्होंने महिलाओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों की जानकारी साझा की. इस कड़ी में, गिर गौ जतन संस्था द्वारा लगाया गया स्टॉल कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण रहा. इस स्टॉल पर संस्था ने गाय के गोबर और गौमूत्र से निर्मित विभिन्न उत्पादों, जैसे कि अगरबत्ती, धूप, खाद और कीटनाशक आदि, की जानकारी दी और उन्हें बाजार में लाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक किया.

अलग-अलग क्षेत्रों के कई गणमान्य हुए शामिल

इस महत्वपूर्ण आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की. कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों में लोढा ग्रुप के संस्थापक श्री मंगल प्रभात लोढा कैबिनेट मंत्री महाराष्ट्र सरकार, जाने-माने समाजसेवी श्री बॉलीवुड एक्टर जैकी श्राफ, श्री रमेश भाई रूपारेलिया, श्रीमती मंजू जी लोढा अध्यक्ष जीवो, श्री भारत सिंह राजपुरोहित, सुश्री स्मिता जयकार और श्री अश्वनी पाटिल शामिल रहे.

यह भी पढ़ें

सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सार्थक कदम हैं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें