दिल्ली में AAP ने यमुना घाट पर कराया हवन, कहा- BJP सरकार ने छठ के दौरान पूर्वांचलियों की आस्था के साथ किया खिलवाड़
AAP का आरोप है कि दिल्ली के पूर्वांचली लोगों से झूठ बोलकर, सीवर के पानी से छठी मैया और सूर्या भगवान को अर्घ्य दिलवाने का पाप करवाया गया.
Follow Us:
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में यमुना किनारे हवन किया. पार्टी ने इस हवन को लेकर कहा कि छठ महापर्व के दौरान BJP सरकार के किए गए पापों को माफ करने के लिए यमुना पर पर हवन किया गया. दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल समाज की तरफ से AAP विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक अखिलेश त्रिपाठी और विनय मिश्रा ने कालिंदी कुंज स्थित छठ घाट पर हवन कर छठी मैया से BJP सरकार की विफलताओं के लिए उसे माफ करने के लिए प्रार्थना की.
AAP के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि CM रेखा गुप्ता और BJP की सरकार ने पाप किया है. दिल्ली के पूर्वांचली लोगों से झूठ बोलकर, सीवर के पानी से छठी मैया और सूर्या भगवान को अर्घ्य दिलवाने का पाप करवाया गया. AAP की BJP सरकार के पापों को माफ करने के लिए मां यमुना पर यह हवन कराया गया है.
छठ पर झूठे दावों को लेकर AAP ने साधा निशाना
हवन के दौरान बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने कहा, दो दिन पहले दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने स्वीकार किया कि यमुना के पानी में जा नहीं सकते, आचमन करना तो दूर की बात है. यह यमुना का पानी नहीं, बल्कि खराब सीवर का पानी है. छठ पूजा पूर्वांचल वासियों की आस्था का सबसे बड़ा महापर्व है, जो साफ-सफाई का पर्व है. उस महापर्व पर BJP के नेताओं ने कहा था कि जाकर यमुना में आचमन कीजिए, पानी एकदम साफ है.
संजीव झा ने कहा कि आज हम भगवान सूर्य (भास्कर) से माफी मांगने आए थे और इसीलिए हमने यमुना किनारे हवन किया. BJP के लोगों ने गुमराह करके सीवर के पानी से आचमन करवाया, जिससे हमारी छठ पूजा अशुद्ध हो गई. हम सभी पूर्वांचल वासियों की ओर से भगवान भास्कर से माफी मांगते हैं कि BJP के गलत प्रोपेगेंडा के कारण पूजा अशुद्ध हुई. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि वे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी पूरी कैबिनेट को सद्बुद्धि दें, ताकि वे आस्था के महापर्व पर इस तरह का झूठ न बोलें और हमारे आस्था के महापर्व के साथ खिलवाड़ न करें.
यमुना नदी बनी नाला- AAP
संजीव झा ने कहा कि यमुना के हालात बहुत बुरे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि अक्टूबर में BJP के सभी नेताओं ने यमुना किनारे आकर आचमन और स्नान किया था. उस समय उन्होंने दावा किया था कि यमुना साफ हो गई है और लोग इसमें स्नान और आचमन कर सकते हैं. आज दो महीने बाद वही पर्यावरण मंत्री सिरसा जी चेतावनी दे रहे हैं कि यमुना में नहाने मत जाना, अन्यथा गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. यमुना ने अब नाले का स्वरूप ले लिया है और यह BJP सरकार के पापों का परिणाम है. यमुना हर तरफ झाग दिख रहा है, जैसे बर्फ गिरी हो. मां यमुना भाजपा के लोगों को कभी माफ नहीं करेंगी.
पर्यावरण मंत्री के बयान पर साधा निशाना
संजीव झा ने एक्स पर कहा कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का हालिया बयान है कि यमुना का पानी डुबकी लगाने लायक नहीं, बल्कि सीवर का पानी है, यह स्वीकारोक्ति है कि यमुना की सच्चाई क्या है? जबकि कुछ महीने पहले तक दिल्ली सरकार दावा कर रही थी कि यमुना का पानी एकदम साफ है और आचमन करने योग्य है. इस दोहरी राजनीति ने छठ पूजा जैसी पवित्र आस्था का मज़ाक बना दिया. पूर्वांचल समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है और श्रद्धालुओं को गंदे पानी में आस्था निभाने के लिए भ्रम में रखा गया. इसी पीड़ा के साथ, एक पूर्वांचली होने के नाते, अपने साथियों पूर्व विधायक अखिलेश त्रिपाठी और विनय मिश्रा के साथ कालिंदी कुंज छठ घाट पर हवन कर भगवान भास्कर और छठी मैया से क्षमा प्रार्थना की कि सरकार की विफलता के कारण हमारी आस्था को ठेस पहुंची.
‘BJP ने आस्था को ठेस पहुंचाई’
AAP के पूर्व विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि 3 महीने पहले BJP सरकार ने आस्था को ठेस पहुंचाई. हिंदू धर्म के महापर्व और पूर्वांचलियों की आस्था के प्रतीक छठ पूजा, जो साफ-सफाई का पर्व है, उसमें लोगों को गंदे यमुना पानी में अर्घ्य देने और आचमन करने के लिए मजबूर किया गया. आज हम छठी मैया और सूर्य भगवान से प्रार्थना करने और हवन करने इकट्ठे हुए हैं कि हमें माफ करें, क्योंकि भाजपा और दिल्ली सरकार ने हमारे आस्था के इस महापर्व को दूषित करने का काम किया है.
उन्होंने कहा, जिस तरह मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपनी सरकार की पोल खोली है, उससे लोगों को पता चल गया है कि भाजपाई किसी धर्म के नहीं हैं. इन्होंने हिंदू धर्म के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ किया. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद पानी पीकर लोगों को विश्वास दिलाया था कि पानी साफ है. इन्हीं के विधायक रवि नेगी ने भी झूठा दिखावा करते हुए बोतल में पानी भरकर पिया था और पूर्वांचल के लोगों से आचमन करने को कहा था. जिन लोगों ने BJP के लोगों की बातों पर विश्वास करके यमुना जी पर व्रत और आचमन किया, उन सबका व्रत दूषित और खंडित हो गया. BJP ने यह महापाप किया है, जिसका उन्हें प्रायश्चित करना पड़ेगा और पूर्वांचल वासियों से माफी मांगनी चाहिए.
छठ पर आस्था से खिलवाड़ दुखद- AAP
वहीं, पूर्व विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि यह बड़ा गंभीर और दुखद मुद्दा है. छठ हमारे लिए आस्था का प्रतीक है. गांव में भी जब यह पूजा होती है, तो पहले पूरे घर को गौ माता के गोबर से लीपकर शुद्ध किया जाता है क्योंकि इसमें साफ-सफाई बहुत जरूरी होती है. व्रती इसमें लगभग 72 घंटे का उपवास रखते हैं और विशेष ध्यान रखा जाता है कि आसपास सफाई रहे, लेकिन दो महीने पहले BJP के गलत प्रोपेगेंडा के कारण दिल्ली में जिस तरह हमारी आस्था और पूजा के साथ खिलवाड़ हुआ, वह अत्यंत निंदनीय है.
विनय मिश्रा ने कहा कि छठ के समय मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, विधायक सहित भाजपा के सभी बड़े-बड़े नेताओं ने छठ घाटों और यमुना किनारे आकर दिल्ली वालों से झूठ बोला. उन्होंने पानी में हिलोरे लेकर दिखाया कि देखो हमने यमुना साफ कर दी है और लोग इसमें छठ पूजा कर सकते हैं, लेकिन दो दिन पहले मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने खुद टीवी पर आकर स्वीकार किया कि यमुना में मत नहाना और आचमन मत करना क्योंकि इसमें सीधा सीवर का पानी आ रहा है. इसका मतलब है कि CM समेत BJP के मंत्रियों ने छठ के समय दिल्ली की जनता और पूर्वांचल के लोगों से झूठ बोला.
AAP की लोगों से बड़ी अपील
विनय मिश्रा ने कहा कि हम यहां क्षमा याचना पूजा और हवन करने आए थे. हमने सूर्य भगवान से माफी मांगी कि हे भगवान, BJP की वजह से हम लोगों से जो पाप हुआ है, उसके लिए हमें माफ करें. हमारी कोशिश रहेगी कि आगे से BJP के बहकावे में न आएं. उन्होंने पूर्वांचलियों से भी अपील की कि वे अपने घरों पर सूर्य भगवान से क्षमा याचना करें कि BJP की वजह से जो दिक्कत हुई है, उसे माफ करें और भगवान भाजपा के लोगों को सद्बुद्धि दें.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement