Advertisement

कौन है ये बच्चा जिसका अन्नप्राशन्न खुद CM Yogi ने किया, संभल कांड से क्या है ‘कनेक्शन’ ?

कौन है ये बच्चा जिसका अन्नप्राशन्न करने के लिए खुद CM Yogi उसके घर गये, आखिर संभल कांड से क्या है इस बच्चे का ‘कनेक्शन’ ?

दंगाइयों पर वार और जनता से प्यार। कुछ ऐसी ही है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार। लेकिन कभी कभी सख्त मिजाज वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चों के साथ दुलार करते हुए भी नजर आते हैं। तो कभी कभी बच्चों का अन्नप्रासन्न संस्कार भी करते हुए नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जिला गोरखपुर में। जब 14 जनवरी को ठीक मकरसंक्रांति के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ गोरक्षनाथ मठ पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले अपने गुरु गोरखनाथ की पूजा की और उन्हें खिचड़ी चढ़ाने के साथ ही सभी के लिए सुख। शांति और समृद्धि की कामना की।

गुरु गोरखनाथ की पूजा करने के बाद सीएम योगी सीधे रामस्वरूप बिश्नोई के घर पहुंच गये। जहां उन्होंने उनके परिवार के साथ मुलाकात करने के साथ ही। रामस्वरूप बिश्नोई के बच्चे का अन्नप्रासन्न संस्कार भी किया।

वैसे तो सीएम योगी कई मौके पर बच्चों के अन्नप्रासन्न संस्कार में शामिल होते रहे हैं। लेकिन इस बच्चे का अन्न प्रासन्न संस्कार कुछ खास था।क्योंकि इस बच्चे का कन्नेक्शन सीधे संभल कांड से है।

विवादित जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध के नाम पर कैसे दंगाइयों ने संभल में दंगे को अंजाम दिया। कैसे संभल की गलियों में तांडव मचाया गया। उसकी गवाह है संभल की गलियों की ये तस्वीरें।


जिस संभल में दंगाइयों ने तोड़ फोड़ की।पुलिस पर पत्थर बरसाए।और हिंसा की।उस संभल के सुरक्षा की कमान यूपी के तेज तर्रार आईपीएस अफसर कृष्ण कुमार बिश्नोई के हाथ में थी। जिन्होंने दंगाइयों को ढूंढ़ ढूंढ़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।और विवादित मस्जिद के ठीक सामने पुलिस चौकी भी बनवा दी।जिससे दंगाइयों का वक्त रहते हिसाब किया जा सके। ऐसे तेज तर्रार आईपीएस अफसर कृष्ण कुमार बिश्नोई के परिवार से है इस बच्चे का रिश्ता। जिसे खुद सीएम योगी के हाथों अन्न प्रासन्न का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

ये तस्वीरें जेल गार्ड रामस्वरूप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। और एक ट्वीट में बताया। "IPS कृष्ण कुमार विश्नोई के भाई और मित्र भजनलाल विश्नोई के पुत्र अभिराज विशनोई का अन्नप्राशन संस्कार उतर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा गोरखपुर पीठ में मकर संक्रांति के अवसर पर किया गया, बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी IPS कृष्ण विश्नोई उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के एक पारिवारिक सदस्य की तरह है और जब भी परिवार के लोग जाते हैं तो माननीय मुख्यमंत्री जी बड़े प्रेम से आत्मीय मुलाकात करते हैं और कृष्ण के कार्य कुशलता के लिए धन्यवाद देते हैं"

जेल गार्ड रामस्वरूप बिश्नोई ने बच्चे के अन्नप्राशन्न की वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। देखिये कैसे सीएम योगी बड़े प्यार के साथ बच्चे को दुलारते हुए अन्नप्राशन्न करवा रहे हैं।

इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए राजस्थान के पत्रकार अशोक शेरा ने भी लिखा।"यह सिर्फ नन्हें अविराज और उनके परिवार के लिए नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए बड़ी बात है कि किसी बच्चे का अन्नप्राशन संस्कार विधि उतर प्रदेश के सीएम और महान व्यक्तित्व के धनी महापुरुष योगी आदित्यनाथ के हाथों हो, ऐसा इसलिए क्योंकि एक किसान परिवार मुखिया ने अपने संघर्ष और बच्चों की मेहनत से सभी संतानों को ऑफिसर्स बना दिया हो, धोरीमन्ना के सुजानाराम जी के बड़े RAS भजनलाल के बेटे अविराज को आज खिचड़ी मेले एवं मकर सक्रान्ति के पर्व पर यह आशीर्वाद मिला इनके छोटे भाई कृष्ण कुमार IPS के तौर पर संभल कप्तान के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं सुजानाराम जी की सभी संतानें अच्छे पद पर सरकारी सेवाओं में हैं"

जिस तरह से खुद सीएम योगी बिश्नोई परिवार के घर जाकर बच्चे का अन्नप्राशन्न करवा रहे हैं। इसी बात से समझ सकते हैं कि संभल के तेज तर्रार एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई सीएम योगी के कितने खास आईपीएस अफसर हैं।इतना ही नहीं जिस गोरखपुर जिले में स्थित बिश्नोई परिवार के घर सीएम योगी गये हैं। उसी जिले में केके बिश्नोई की पोस्टिंग भी रह चुकी है। बतौर एसपी सिटी केके बिश्नोई ने कई माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 803 करोड़ की अवैध संपत्तियां जब्त की थी।उनकी पोस्टिंग के दौरान कई अपराधी गोरखपुर छोड़कर भाग गए थे।इतना ही नहीं। मेरठ पोस्टिंग के दौरान यूपी के खूंखार अपराधियों में शामिल बदन सिंह बद्दो की कोठी बुलडोजर से ढहा दी थी, जिसपर 5 लाख रुपये का इनाम था, मुजफ्फरनजर पोस्टिंग के दौरान उन्होंने कुख्यात अपराधी सुशील मूंछ को भी गिरफ्तार कर जेल में डाला था

संभल में केके बिश्नोई की पोस्टिंग किसी भी जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में उनकी पहली पोस्टिंग हैं। यहां उन्होंने जिस तरह से दंगाइयों पर लगाम लगाने का काम किया है। वो उनकी प्रशासनिक योग्यता को दिखाता है।शायद यही वजह है कि उनकी गिनती सीएम योगी के खास IPS अफसरों में होती है। जिनके घर सीएम योगी खुद जाते हैं और बच्चे का अन्नप्राशन्न करते हैं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →