Advertisement

कौन है BJP का सबसे ताकतवर नेता , नाम सुन रौंगटे खड़े हो जाएंगे

Yogi v/s Amit Shah : कौन है BJP का सबसे ताकतवर नेता ? नाम सुन रौंगटे खड़े हो जाएंगे

Author
22 Jul 2024
( Updated: 11 Dec 2025
08:29 AM )
कौन है BJP का सबसे ताकतवर नेता , नाम सुन रौंगटे खड़े हो जाएंगे
 Uttar Pradesh : 4 जून को लोकसभा चुनावों के नतीजे क्या आए Uttar Pradesh की सियासत में भूचाल सा आ गया। जिस बंटवारे का नाम लेकर बीजेपी कांग्रेस पर तंज कसा करती थी, उसी बंटवारे का दंश अब बीजेपी झेल रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब तो ख़ुद बीजेपी नेता भी भीतरघात को लेकर अपनी हार स्वीकार कर रहे हैं। इस पर मंथन कर अगले चुनावों के लिए मेहनत कर रहे हैं लेकिन इन सबके बीच दो नेताओं की लड़ाई की ख़बरों ने ना सिर्फ़ बीजेपी की टेंशन बढ़ाई हुई है बल्कि इसका सीधा असर आने वाले चुनावों पर किस तरह से होगा इसे लेकर जनता भी सोच में डूबी है।



देखिए राजनीति में खुलकर तो कभी कुछ होता नहीं है। जो होता है पर्दे के पीछे होता है। फिर चाहे गठजोड़ की राजनीति हो। दल बदल की राजनीति हो। पर्दे के सामने रहने वाले भी वो खेल नहीं कर पाते जो पर्दे के पीछे रहने वाले कर देते हैं। और इसी खेल में अकसर अमित शाह को खेलते हुए भी देखा गया और जीतते हुए भी। सोचिए पार्टी में अमित शाह को चाणक्य तक कहा जाता है। अमित शाह अपनी चाणक्य नीति से अच्छे अच्छे विरोधियों को हौंसले पस्त कर देते हैं, बाक़ी सरकार बनाने की कला तो शाह से बेहतर कौन ही जानता है।

ऐसे में जब ख़बर आई कि शाह और यूपी के सीएम योगी के बीच लड़ाई चल रही है तो हर कोई हैरान रह गया। लेकिन पर्दे के पीछे की इस लड़ाई पर कोई खुलकर नहीं बोल रहा। बोलेगा भी कैसे एक के साथ पूरी बीजेपी खड़ी है तो वहीं दूसरे के साथ RSS यानि पूरा संघ। भले ही ज़ोर शोर से कहा जा रहा हो कि योगी को हटाया जाएगा, यूपी का सीएम बदला जाएगा। लेकिन RSS इतनी आसानी से ऐसे होने नहीं देगा। ये राजस्थान, मध्यप्रदेश या छत्तीसगढ़ नहीं है ये उत्तरप्रदेश है।

खैर इसी बीच अब कुछ लोग ये जानने चाह रहे हैं कि आख़िर अमित शाह और योगी की तुलना करें तो आख़िर कौन पार्टी में सबसे ज़्यादा ताकतवर है। तो चलिए इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि शाह और योगी में से कौन ज़्यादा ताकतवर है ?

योगी v/s अमित शाह कौन है सबसे ताकतवर ? 

अमित शाह

शाह पीएम मोदी के साथ तबसे है जब वो कभी गुजरात के सीएम हुआ करते थे। जब मोदी का नाम पीएम पद के लिए आगे किया गया तो चुनावी रणनीति बनाने की ज़िम्मेदारी अमित शाह को दी गई। अध्यक्ष राजनाथ सिंह थे लेकिन पर्दे के पीछे से सारी प्लानिंग शाह ने की। बीजेपी ने 2014 के चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया।
अकेले यूपी से 70 से ज़्यादा सीटें मिली। शाह की चाणक्य नीति से बीजेपी शासित राज्यों की संख्या 21 पहुंच गई थी।

योगी आदित्यनाथ

पूर्वांचल के साथ साथ पूरे यूपी में योगी का दबदबा किसी से छिपा नहीं है। क़ानून व्यवस्था, अवैध बूचड़खानों पर रोक, बुलडोज़र नीति, एनकाउंटर नीति से मज़बूत हुए योगी।
योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता हर वर्ग में है चाहे बड़े हों, बुजुर्ग हो, महिलाएं हो, बच्चे हों, नौजवान हों। योगी RSS की पहली पसंद हैं।

अभी तक आपने सारे पहलुओं को तो जान लिया लेकिन आपके ज़हन में जो सवाल है वो जस का तस बना हुआ होगा । तो आपको 2022 का चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का बयान बताते हैं। उनसे एक इंटरव्यू में यही सवाल हुआ था कि योगी या शाह में से कौन ताकतवर है ? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने सीधा सीधा अमित शाह का नाम ले लिया था।

साल 2022 के दो साल बाद अब जब लोकसभा चुनाव भी ख़त्म हो गए हैं। ऐसे में अब प्रशांत किशोर की ये बात कितनी सटीक बैठती है और कितनी नहीं ये तो आप भी जानते हैं और हम भी। क्योंकि पिछले कुछ सालो में योगी का क़द ज़बरदस्त तरीक़े से बढ़ा है। अंदाज़ा आप इसी से लगाइये कि शाह से तनातनी की खबरों के बीच योगी यूपी में फ़्रीहैंड होकर फ़ैसले ले रहे हैं। माना जा रहा है कि इस वक़्त पूरा RSS योगी के साथ है। तो अब आप ही बताइये आपके हिसाब से मौजूदा स्थिति में कौन ज़्यादा ताकतवर है ?

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें