‘ऐसी क्या मजबूरी है जो उन्हें इतनी बार…’, राहुल गांधी के विदेश दौरे को अमित मालवीय ने बताया 'गुप्त टूर', मिला ये जबाब

बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमिल मालवीय ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हालिया विदेश दौरे पर सवाल उठाते हुए पूछा कि ऐसी क्या मजबूरी है जो वो बार-बार देश से गायब हो रहे हैं. एक हफ्ते के अंदर ये मालवीय का राहुल पर दूसरा हमला है. इस से पहले उन्होंने राहुल की 26/11 हमले के वक्त कथित पार्टी को लेकर आरोप लगाया था.

Author
24 Jun 2025
( Updated: 09 Dec 2025
05:56 AM )
‘ऐसी क्या मजबूरी है जो उन्हें इतनी बार…’, राहुल गांधी के विदेश दौरे को अमित मालवीय ने बताया 'गुप्त टूर', मिला ये जबाब

पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के साथ सैन्य तनाव के करीब एक महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एक साथ दिखने वाले पक्ष और विपक्ष ने अब एक-दूसरे पर तलवार तान ली है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हालिया सैन्य ऑपरेशन को लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं, जिस पर पलटवार होता भी रहा है लेकिन अब उन पर बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ताजा हमला बोला है. उन्होंने राहुल के कथित विदेश दौरे पर सवाल उठाया. उन्होंने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर तगड़ा घेरा है, जिसपर कांग्रेस भड़क गई है. उसने मालवीय के बयान पर पलटवार किया है. 

एक हफ्ते में दूसरी बार विदेश दौरे पर राहुल गांधी?

बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमिल मालवीय ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर आगे सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले हफ्ते ही राहुल गांधी गुप्त विदेश यात्रा पर थे. अब, वे फिर से विदेश चले गए हैं—एक और अज्ञात स्थान पर. उन्होंने राहुल के विदेश दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो बार-बार गायब क्यों हो रहे हैं? ऐसी क्या मजबूरी है जो उन्हें इतनी बार देश से दूर रखती है? विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें भारत की जनता को जवाब देना चाहिए.

अमित मालवीय के बयान पर भड़की कांग्रेस

अमित मालवीय के सवाल और आरोपों पर तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अमित मालवीय के दावों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा, "गंदी चालें चली जा रही हैं. इन गंदी चालों के अतिरिक्त उसे और कुछ नहीं आता. राहुल गांधी अपनी भतीजी के स्नातक समारोह में शामिल होने लंदन गए हैं और जल्द ही वापस आएंगे."

इससे पहले भी उन्होंने 14 जून को राहुल गांधी के विदेश दौरे पर सवाल उठाया था. इस संबंध में उन्होंने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर पोस्ट भी किया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी एक बार फिर गुप्त एवं अघोषित विदेश यात्रा पर हैं.

 ‘क्या 26/11 हमले के वक्त पार्टी कर रहे थे राहुल?’
16 जून को किए एक्स पोस्ट में मालवीय ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था, “विपक्ष के नेता राहुल गांधी एक गुप्त विदेशी स्थान पर छुट्टियां मना रहे हैं, जो भारत से बहुत दूर नहीं है, जबकि देश एक बहुत बड़ी विमानन त्रासदी से जूझ रहा है. नुकसान की भयावहता और अनगिनत परिवारों के दुख को नजरअंदाज कर अपने आराम को तवज्जो दे घर लौटना जरूरी नहीं समझा.”उन्होंने आगे कहा था, “कोई कितना गैर-जिम्मेदार और स्वार्थी हो सकता है?”

इसी पोस्ट में दावा किया कि राहुल गांधी 26/11 हमले के बाद पार्टी कर रहे थे, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बेतुके वीडियो शूट कर रहे थे, और राष्ट्रीय संकट के समय बार-बार गायब हो रहे थे. क्या यह किसी ऐसे व्यक्ति का आचरण है जो सार्वजनिक जीवन में भी भरोसा करने का हकदार है? सत्ता और जिम्मेदारी की तो बात ही छोड़िए.”

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें