Advertisement

Indian Army ने Pakistan में घुस कर आतंकियों को जहन्नुम में पहुंचाया तो विपक्ष ने क्या कहा ?

Operation Sindoor: आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद एक तरफ जहां पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है,तो वहीं दूसरी तरफ भारत में जश्न का माहौल है। यहां तक कि विपक्षी पार्टियों के नेता भी मोदी राज में हुई सैन्य कार्रवाई पर सेना की जय जयकार कर रहे हैं

08 May, 2025
( Updated: 08 May, 2025
01:36 AM )
Indian Army ने Pakistan में घुस कर आतंकियों को जहन्नुम में पहुंचाया तो विपक्ष ने क्या कहा ?

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान लेने वाले पाकिस्तानी आतंकवादियों को लगा. भारत खामोश बैठ जाएगा. लेकिन उन्हें शायद ये नहीं पता था. ये नया भारत है जो घर में घुस कर मारता है. और ये बात एक बार फिर साबित हो गई जब 6 मई की रात में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के साथ-साथ PoK में भी ताबड़तोड़ हमला बोल कर दर्जनों आतंकवादियों को जहन्नुम में पहुंचा दिया.

आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद एक तरफ जहां पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है. तो वहीं दूसरी तरफ भारत में जश्न का माहौल है. यहां तक कि विपक्षी पार्टियों के नेता भी मोदी राज में हुई सैन्य कार्रवाई पर सेना की जय जयकार कर रहे हैं. पीएम मोदी के धुर विरोधी माने जाने वाले हैदराबादी सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तो एक ट्वीट में लिखा.

मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिंद.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर लिखा. जय हिंद, जय इंडिया.

जबकि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस सैन्य कार्रवाई पर कहा. हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है. आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं. भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है. हम सब साथ हैं—आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं. जय हिंद, जय भारत.

चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू यादव ने भी भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पर लिखा. जय हिंद, जय हिंद की सेना. जिस पर आरजे रौनक ने भी तंज मारते हुए लिखा. इसके अलावा कोई चारा नहीं था लालू जी. जय हिंद.

तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता संजय राउत ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई की तारीफ करते हुए लिखा. बधाई हो भारतीय सेना. अब रुकना नहीं. चुन-चुन के मारो. सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. शिवसेना भी इस बैठक में शामिल होगी.

विपक्षी नेताओं का ये बयान बता रहा है. इस बार पूरा विपक्ष पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई में सेना ही नहीं सरकार के भी साथ है. नहीं तो एक वक्त वो भी था जब सेना ने इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसी बड़ी कार्रवाई की थी तो कुछ विपक्षी नेताओं ने सबूत मांगना शुरू कर दिया था. हालांकि इस बार ऐसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है. पूरा विपक्ष इस मामले में सेना और सरकार के साथ खड़ी नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें