Advertisement

जिस Maha Kumbh को Mamata ने कहा ‘मृत्यु कुंभ’, उसी Maha Kumbh में आए बंगालियों ने क्या कहा ?

Prayagraj: जिस महाकुंभ में सनातनी हिंदुओं का सैलाब उमड़ रहा है, जिस महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं, उस महाकुंभ को West Bengal की CM Mamata Banerjee ने मृत्यु कुंभ बताया तो मचा बवाल !

जिस महाकुंभ में सनातनी हिंदुओं का सैलाब उमड़ रहा है। जिस महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश के कोने कोने से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। उस महाकुंभ के लिए योगी सरकार ने ऐसी तैयारी की।जिसने श्रद्धालुओं का भी दिल जीत लिया।

एक तरफ जहां महाकुंभ में आए श्रद्धालु व्यवस्थाओं के लिए योगी सरकार की तारीफ कर रहे हैं।तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगता है योगी से नफरत में इस कदर अंधा हो गया है कि लगातार महाकुंभ को बदनाम करने में लगा हुआ है। पहले कांग्रेसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाकुंभ में डुबकी लगाने से पेट भरता है क्या।और अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बता रही हैं।

ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल की जितनी आबादी है। उससे पांच गुना यानि पचास करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में अब तक स्नान कर चुके हैं।और ये सैलाब अभी भी बढ़ता ही जा रहा है। ये हाल तब है। जब 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन हादसे में तीस लोगों की जान चली गई थी। लेकिन इसके बावजूद हिंदुओं का सैलाब कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शायद यही विपक्ष की सबसे बड़ी परेशानी है। क्योंकि जो भी महाकुंभ आ रहा है। योगी का फैन हो जा रहा है।यहां तक कि पश्चिम बंगाल के लोग भी अब तो योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहते हैं।शायद यही वजह है कि सीएम ममता बनर्जी जैसी बड़ी विपक्षी नेता भी महाकुंभ की लोकप्रियता को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं। और अब महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने लगी हैं।

बंगाल से आए श्रद्धालु महाकुंभ की व्यवस्था देख कर इस कदर खुश हैं कि कोई बंगाल में भी योगी जैसा मुख्यमंत्री चाहता है।तो कोई योगी को ही भगवान मानने लगा है।इसी बात से समझ सकते हैं कि महाकुंभ से सीएम योगी की लोकप्रियता किस कदर बढ़ रही है। यूपी तो यूपी। बंगाल के लोग भी योगी के फैन हो रहे हैं।और यही लोकप्रियता शायद सीएम ममता को बर्दाश्त नहीं हो रही है। इसीलिये महाकुंभ में हुए हादसे के बहाने महाकुंभ को ही मृत्यु कुंभ बताने लगीं।लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिस तरह से हिंदुओं के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बता रही हैं। उसी तरह से क्या दूसरे धर्मों के ईद बकरीद। क्रिसमस को बदनाम करने की हिम्मत दिखा पाएंगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →