राजस्थान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भंवरी 150 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी
भाविका के पास से कुल 150 ग्राम एमडी (मेथामफेटामाइन) बरामद किया गया, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. यह कार्रवाई आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में की गई. सूचना के आधार पर पुलिस ने बाड़मेर से गुजरात जा रही बस को रुकवाकर तलाशी ली, जिसमें भाविका को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया.

राजस्थान के जालोर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर एक्टिव एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर को प्रतिबंधित मादक पदार्थ (एमडी ड्रग) के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि भाविका उर्फ भंवरी को चितलवाना थाना क्षेत्र की सिवाड़ा चौकी पर उस समय पकड़ा गया जब वह रोडवेज बस से यात्रा कर रही थी.
इनफ्लुएंसर भाविका 150 ग्राम एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार
भाविका के पास से कुल 150 ग्राम एमडी (मेथामफेटामाइन) बरामद किया गया, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है. यह कार्रवाई आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में की गई. सूचना के आधार पर पुलिस ने बाड़मेर से गुजरात जा रही बस को रुकवाकर तलाशी ली, जिसमें भाविका को ड्रग्स के साथ पकड़ा गया.
सोशल मीडिया पर सक्रिय, 83 हज़ार से ज़्यादा फॉलोअर्स
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी भाविका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है और इंस्टाग्राम पर उसके 83,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह ड्रग कहां से लाई थी और इसे कहां सप्लाई करने जा रही थी.
एफएसएल जांच में हुई पुष्टि
मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर ड्रग्स का सैंपल लिया गया, जिसकी जांच में यह एमडी निकला. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने भाविका से पूछताछ की, तो उसने गोलमोल जवाब दिए, जिससे संदेह और गहरा गया है.
नेटवर्क और बैकग्राउंड की गहराई से जांच
आईपीएस कांबले के अनुसार, भाविका के सोशल मीडिया अकाउंट्स और उसके संपर्कों की जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किस ड्रग नेटवर्क से जुड़ी हुई है, कब से इस काम में सक्रिय है और क्या इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह है.
फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.