99 सीटें लाने वाले Rahul Gandhi ने Smriti को लेकर ऐसा क्या कहा, अजीत भारती भड़क गए ?
99 सीटें लाने वाले Rahul Gandhi ने Smriti को लेकर ऐसा क्या कहा, अजीत भारती भड़क गए ? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अजीत भारती का ट्वीट
Follow Us:
स्मृति ईरानी के समर्थन में आए राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा-
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर हालांकि बीजेपी नेता खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत साक्षात करते दिखे लेकिन इन सबसे इतर पत्रकार अजीत भारती ने जिस तरह से राहुल गांधी को खदेड़ा वो सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बन गया। वैसे तो पत्रकार अजीत को कई बार राहुल गांधी को कई मुद्दों पर घेरते हुए देखा गया है लेकिन इस बार उन्होंने राहुल के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए जो लिखा वो जरा सुनिए।
अजीत भारती लिखते हैं- बोल कौन रहा है! जिसके 99 सीट झूठ बोल कर आए, जिसकी पार्टी का हैंडल हर दिन प्रपंच फैला रहा है, जिसकी मां ने पीएम के लिए तरह-तरह के अभद्र शब्दों का प्रयोग किया, जो स्वयं सनातन को डेंगू कहने वालों के समर्थन में खड़ा रहा, वह आज दार्शनिक संत बन रहा है।अजीत भारती के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement