Advertisement

राजनीतिक पारी का आग़ाज़ करने वाले प्रशांत किशोर ऐसा क्या बोल गए जो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर बेलागंज सीट पर होने वाले उप चुनाव के प्रचार के दौरान एक ऐसी बात बोल दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रशांत किशोर ने कहा है कि 'नारा लगाओ तो गर्दन कट जाएगा।' इसलिए शांति से बैठिए,दबाव नहीं बना सकते हैं।

20 Oct, 2024
( Updated: 20 Oct, 2024
07:08 PM )
राजनीतिक पारी का आग़ाज़ करने वाले प्रशांत किशोर ऐसा क्या बोल गए जो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
बिहार में विधानसभा के चुनाव अगले साल यानी 2025 में होने हैं लेकिन उससे पहले राज्य के चार सीटों पर हो रहे उप चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर बेलागंज सीट पर होने वाले उप चुनाव के प्रचार के दौरान एक ऐसी बात बोल दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रशांत किशोर ने कहा है कि 'नारा लगाओ तो गर्दन कट जाएगा।' इसलिए शांति से बैठिए,दबाव नहीं बना सकते हैं।' ये बातें प्रशांत किशोर ने किसी और के लिए नहीं बल्कि अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए बोला है। 


क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में बिहार की राजनीति में कदम रखने वाले जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पूरे दमखम के साथ चुनावी प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में बिहार के गया जिले में बेलागंज सीट पर होने वाले उपचुनाव के दौरान प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी की एक बैठक बुलाई थी, इस बैठक में पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे जिसमें बेलागंज सीट के लिए प्रत्याशी का चयन किया जाना था। ऐसे में जब पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की ओर से खिलाफत हुसैन के उम्मीदवार के तौर पर नाम का ऐलान किया गया तब अमजद हसन के समर्थकों ने नारे लगाने शुरू कर दिए। समर्थकों ने हंगामा करते हुए कहा यह नहीं चलेगा, इस दौरान प्रशांत किशोर मंच से कहा ये जन सुराज की महफिल है इत्मीनान से सुनिए. ईमानदारी पर उंगली ना उठाएं। प्रशांत किरशोर ने आगे कहा कि ''नारा लगाओगे तो गर्दन कट जाएगा। शांति से बैठिए, दबाव नहीं बना सकते है। और पार्टियों में सुनते होंगे टिकट दो करोड़ में बिक गया है लेकिन यहां कोई भी गरीब चुनकर आ सकता है पार्टी अपने खर्चे पर चुनाव लड़ाएगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि जल्द अन्य सीट के लिए भी उम्मीदवार के नाम का एलान किया जाएगा। बताते चले कि बेलागंज विधानसभा सीट पर साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आरजेडी नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जीत दर्ज की थी, जो इस बार जहानाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। जिसके चले विधानसभा की सीट ख़ाली हुई है। 


ग़ौरतलब है कि बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें  तरारी, इमामगंज, रामगढ़ और बेलागंज विधानसभा सीट है। इन चार सीट को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताक़त झोकतें हुए चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान कर रही है। और इस चुनाव में जीत का दावा कर रही है। बिहार में पहले NDA और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी तो अब इसमें जन सुराज पार्टी ने भी चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवारों को उतारकर इस लड़ाई को रोचक बना दिया है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें