दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, प्रदुषण से मिली राहत

बारिश और बर्फिली तेज हवाओं ने दिल्ली-NCR के मौसम के मिजाज को बदल दिया है. वहीं, प्रदुषण की छुट्टी कर दी है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-NCR में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है.

Author
23 Jan 2026
( Updated: 23 Jan 2026
11:23 AM )
दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश और तेज हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, प्रदुषण से मिली राहत
social media

देश की राजधानी दिल्ली में अब मौसम का मिजाज बदल चुका है. अगले कुछ दिनों तक दिल्ली एनसीआर में बारिश और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. गुरुवार रात से ही मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी थी. देर रात से चल रही तेज हवाओं का असर शुक्रवार सुबह साफ तौर पर देखने को मिला, जब दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी के साथ बारिश की शुरुआत हुई.

तापमान में आएगी गिरावट

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिनभर आसमान में घने और काले बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे धूप निकलने के आसार बेहद कम हैं. तेज हवाओं और बादलों के चलते दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और लोगों को दिन में भी कड़ाके की ठंड का एहसास हो सकता है. आईएमडी की स्थानीय मौसम रिपोर्ट के मुताबिक 23 जनवरी को अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि दिन के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी, बिजली गिरने और 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना बनी रही. 24 जनवरी को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहने का अनुमान है. इस दिन अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 25 जनवरी को सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है, जबकि तापमान 17 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 

एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में सुधार

26 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 7 डिग्री रहने का अनुमान है. हालांकि इन दिनों के लिए कोई विशेष मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है. तेज हवाओं और बारिश का असर वायु गुणवत्ता पर भी पड़ा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) और यूपीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में आंशिक सुधार देखा गया है. 

कई इलाकों में प्रदूषण अभी भी चिंताजनक

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक्यूआई 267, संजय नगर में 290, जबकि लोनी में अब भी 390 के साथ स्थिति गंभीर बनी हुई है. नोएडा के सेक्टर–62 में एक्यूआई 249, सेक्टर–125 में 319, सेक्टर–1 में 290 और सेक्टर–116 में 296 दर्ज किया गया है. दिल्ली के कई इलाकों में हालांकि प्रदूषण अभी भी चिंताजनक स्तर पर है. 

मौसम विभाग की चेतावनी

यह भी पढ़ें

आनंद विहार में एक्यूआई 317, अशोक विहार में 335, बवाना में 342, चांदनी चौक में 326, अलीपुर में 322 और डीटीयू क्षेत्र में 312 दर्ज किया गया. वहीं कुछ इलाकों में रेड जोन से ऑरेंज जोन की ओर सुधार देखा गया है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और तेज हवाओं के चलते अधिकतम तापमान में अपेक्षाकृत ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी. यही कारण है कि न्यूनतम तापमान ज्यादा न गिरने के बावजूद दिन में भी ठंड अधिक महसूस होगी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें