'एर्दोगन की बेटी से कोई लेना-देना नहीं...', भारत द्वारा सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द करने पर तुर्की की कंपनी Celebi Aviation ने दी सफाई
भारत-पाक तनाव के बीच तुर्की का पाकिस्तान के साथ खड़ा होना अब उसे भारी पड़ने वाला है. भारतीय विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने तुर्की की कंपनी Celebi Aviation का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिया है.
Follow Us:
भारत-पाकिस्तान के बीच बीते दिनों सीमा पर जंग जैसे हालात में तुर्की का पाकिस्तान को समर्थन देना अब भारी पड़ता दिख रहा है. पाकिस्तान की तरफ से भारत के ऊपर किए गए हमले में तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल अब तुर्की को काफी महंगा पड़ रहा है. भारत के लोग अब तुर्की के प्रोडक्ट्स से लेकर यात्रा तक का बहिष्कार कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय विमानन सुरक्षा ब्यूरो ने तुर्की की कंपनी का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिया है.
Celebi Aviation का रद्द हुआ सिक्योरिटी क्लियरेंस
भारत सरकार ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी सेलेबी एविएशन का सिक्योरिटी क्लियरेंस का करार तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. सरकार की तरफ से ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उठाया गया है, जिसकी पुष्टि एक आधिकारिक आदेश में की गई है. भारतीय विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) द्वारा सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द किए जाने के तुरंत बाद तुर्की की कंपनी सेलेबी एविएशन की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही 'गलत और भ्रामक जानकारी' को हम खारिज करते हैं. कंपनी ने खुद को पूरी तरह भारतीय कानूनों के तहत संचालित, पेशेवर और निष्पक्ष संस्था बताया है. कंपनी ने कहा कि वह किसी भी विदेशी सरकार, राजनीतिक दल या व्यक्ति से जुड़ी नहीं है.
राष्ट्रपति एर्दोगन की बेटी से नहीं कोई संबंध - Celebi Aviation
Celebi ने सुमेये एर्दोआन (तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन की बेटी) से किसी भी प्रकार के संबंध या स्वामित्व को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि न तो कंपनी में उनका कोई निवेश है और न ही उनकी कोई भागीदारी है. यह आरोप पूरी तरह निराधार है.
इसके अलावा Celebi Aviation ने दावा किया कि वह भारत में पिछले 15 साल से काम कर रही है और देश के 9 प्रमुख हवाई अड्डों के ज़मीन पर विमान संचालन और कार्गो सेवाएं दे रही है. कंपनी ने बताया कि वह सीधे तौर पर 10000 से अधिक भारतीयों को रोज़गार देती है और अब तक 220 मिलियन डॉलर से अधिक का निवेश कर चुकी है.
कंपनी ने सफाई देते हुए अपने बयान में दोहराया कि वह भारत के विमानन क्षेत्र में अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक जानकारी.को दरकिनार करते हुए पारदर्शिता और पेशेवर मूल्यों के साथ कार्य करती रहेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement