दनादन एनकाउंटर से थर्रा उठा यूपी ! चली गोलियां, जहन्नुम पहुंचाया
यूपी में एक बार फिर तड़ातड़ एनकाउंटर हुए हैं। झांसी, शाहजहांपुर के साथ साथ नोएडा में भी एनकाउंटर के मामले सामने आए हैं
Follow Us:
दनादन एनकाउंटर से दहल उठा यूपी
जैसे ही STF ने बदमाश को दबोचना चाहा वो उधर से फ़ायरिंग करने लगा। पुलिस ने बैकफायर करते हुए बदमाश को धर दबोचा, हालाँकि इस कार्रवाही में वो मारा गया। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश शहनूर पर लगभग 32 मुक़दमे दर्ज थे। बताया जाता है कि पूरे ज़िले में शहनूर का आतंक था लेकिन अब वो पूरी तरह से ख़त्म हो गया है।
अब बात करते हैं दूसरे एनकाउंटर की जो झाँसी में हुआ। झाँसी पुलिस और स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगला एनकाउंटर का मामला नोएडा से सामने आया। देर रात चेंकिग के दौरान बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया और इनके पास से 6 लैपटॉप, 2 अवैध तमंचे और बाक़ी सामान बरामद किया है। ऐसा ही एक एनकाउंटर ग़ाज़ियाबाद में हुआ जहां पर पुलिस ने दो बमदाशों को तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है। तड़ातड़ यूपी में हुए इन एनकाउंटरों से यूपी दहल उठा।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement