Advertisement

दनादन एनकाउंटर से थर्रा उठा यूपी ! चली गोलियां, जहन्नुम पहुंचाया

यूपी में एक बार फिर तड़ातड़ एनकाउंटर हुए हैं। झांसी, शाहजहांपुर के साथ साथ नोएडा में भी एनकाउंटर के मामले सामने आए हैं

एक तरफ उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। ख़बरें हैं कि उनको यूपी से हटाया जाएगा तो वहीं इन सबसे इतर वो तो पूरे जोश के साथ प्रदेश में काम कर रहे हैं और अपने कड़क फ़ैसलों को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर योगी के आदेश पर यूपी पुलिस फ़ुल फ़ॉर्म में नज़र आई। चुन चुनकर बदमाशों को ऑपरेशन लंगड़ा के तहत सबक़ सिखाया गया। इसी कड़ी में ख़बर यूपी के शाहजहांपुर से भी आई जहां पर एक लाख के ईनामी बदमाश को ढेर कर दिया गया।

दनादन एनकाउंटर से दहल उठा यूपी

बीते कुछ घंटों में यूपी में कई जगह एनकाउंटर हुए, लेकिन सबसे पहले आपको बताते हैं शाहजहांपुर के बारे में। यूपी के शाहजहांपुर में STF ने एक लाख के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश शहनूर उर्फ शानू पर हत्या, लूट और डकैती के दर्जनों मुक़दमें दर्ज हैं। शहनूर एक शातिर क़िस्म का अपराधी था और उसका ढेर होना पुलिस के लिए किसी बड़ी कामयाब से कम नहीं है। संभल के शातिर बदमाश शहनूर की STF की बरेली यूनिट की टीम को सूचना मिली थी, मुखबिर की सूचना पर STF ने घेराबंदी की और उसको पकड़ने की कोशिश की।

जैसे ही STF ने बदमाश को दबोचना चाहा वो उधर से फ़ायरिंग करने लगा। पुलिस ने बैकफायर करते हुए बदमाश को धर दबोचा, हालाँकि इस कार्रवाही में वो मारा गया। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश शहनूर पर लगभग 32 मुक़दमे दर्ज थे। बताया जाता है कि पूरे ज़िले में शहनूर का आतंक था लेकिन अब वो पूरी तरह से ख़त्म हो गया है।

अब बात करते हैं दूसरे एनकाउंटर की जो झाँसी में हुआ। झाँसी पुलिस और स्वाट टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी जिसके बाद उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। अगला एनकाउंटर का मामला नोएडा से सामने आया। देर रात चेंकिग के दौरान बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया और इनके पास से 6 लैपटॉप, 2 अवैध तमंचे और बाक़ी सामान बरामद किया है। ऐसा ही एक एनकाउंटर ग़ाज़ियाबाद में हुआ जहां पर पुलिस ने दो बमदाशों को तमंचों के साथ गिरफ्तार किया है। तड़ातड़ यूपी में हुए इन एनकाउंटरों से यूपी दहल उठा।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →