UP Police SI Recruitment 2026: यूपी में सब-इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 4543 पदों पर आवेदन शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
SI Recruitment 2026: भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upprpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती उन युवाओं के लिए अच्छा मौका है जो पुलिस सेवा में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
Follow Us:
UP Police SI Recruitment 2026: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) के कुल 4,543 खाली पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत सिविल पुलिस में पुरुष और महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ-साथ स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स में प्लाटून कमांडर के पद भी शामिल हैं. भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upprpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती उन युवाओं के लिए अच्छा मौका है जो पुलिस सेवा में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
परीक्षा का पैटर्न क्या रहेगा?
किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे ज़रूरी होता है उसका पैटर्न समझना. यूपी पुलिस SI की परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) होगी, यानी हर सवाल के चार विकल्प दिए जाएंगे और सही जवाब चुनना होगा. पूरी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे (120 मिनट) का समय मिलेगा. परीक्षा में कुल 160 सवाल पूछे जाएंगे, जो मिलाकर 400 अंकों के होंगे.
यह परीक्षा चार बराबर हिस्सों में बंटी होगी और हर हिस्से से 40 सवाल आएंगे, जिनके 100 नंबर होंगे. इसलिए किसी एक विषय को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता, सभी विषयों की बराबर तैयारी ज़रूरी है.
किन विषयों से आएंगे सवाल?
परीक्षा में चार मुख्य विषय शामिल होंगे. सामान्य हिंदी से 40 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें व्याकरण, शब्दों की समझ और पैराग्राफ आधारित प्रश्न हो सकते हैं. सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और भारतीय संविधान से जुड़े सवाल दूसरे हिस्से में होंगे. तीसरे हिस्से में मैथ्स (गणित) और चौथे हिस्से में रीजनिंग (मानसिक योग्यता / IQ) से सवाल पूछे जाएंगे.
चारों विषयों की तैयारी कैसे करें?
सामान्य हिंदी की तैयारी के लिए रोज़ थोड़ा-थोड़ा पढ़ना सबसे अच्छा तरीका है. हिंदी अखबार पढ़ने से शब्दावली मजबूत होगी और व्याकरण के नियम भी समझ में आएंगे. पुराने प्रश्न पत्र हल करना भी फायदेमंद रहेगा.
सामान्य ज्ञान और संविधान के लिए भारत के भूगोल, इतिहास, विज्ञान और खेल से जुड़े विषयों पर ध्यान देना होगा. साथ ही भारतीय संविधान के प्रमुख अनुच्छेद, मौलिक अधिकार और कर्तव्यों को अच्छे से समझें. करंट अफेयर्स के लिए रोज़ की खबरों से जुड़े रहें.
मैथ्स में प्रतिशत, लाभ-हानि, औसत, अनुपात, समय-कार्य जैसे चैप्टर आते हैं. इसके लिए फॉर्मूले याद करें और रोज़ प्रैक्टिस करें, ताकि गणना की गति तेज हो सके.
रीजनिंग में आपकी सोचने और समझने की क्षमता को परखा जाता है. कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा ज्ञान, ब्लड रिलेशन और सीरीज जैसे टॉपिक की खूब प्रैक्टिस करें.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप यूपी पुलिस SI भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले upprpb.gov.in वेबसाइट पर जाएं. होमपेज पर “UP Police SI Recruitment 2025” के लिंक पर क्लिक करें. अगर आपने पहले OTR (One Time Registration) नहीं किया है, तो उसे पूरा करें. इसके बाद लॉग-इन करके आवेदन फॉर्म भरें.
फॉर्म भरते समय अपनी सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो और साइन को स्कैन करके अपलोड करें. इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें. अंत में फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें, ताकि आगे ज़रूरत पड़ने पर काम आ सके.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement