लोको पायलट की सुविधाओं में हुआ अभूतपूर्व सुधार, सुरक्षा, सुविधा से लेकर हर मोर्चे पर हुआ क्रांतिकारी काम: दिलीप कुमार

लोको पायलट की सुविधा के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है, रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने लोको मोटिव में लोको पायलट को दी जा रही सुविधाओं का खाका दिया और बताया कि पिछले 10 सालों में क्या नए कार्य और बदलाव हुए हैं.

Author
20 Apr 2025
( Updated: 05 Dec 2025
08:17 PM )
लोको पायलट की सुविधाओं में हुआ अभूतपूर्व सुधार, सुरक्षा, सुविधा से लेकर हर मोर्चे पर हुआ क्रांतिकारी काम: दिलीप कुमार
मोदी सरकार ने रेलवे के कायाकल्प का दूरदर्शी विजन देश के सामने रखा है. उसके लिए सरकार ने बजटीय प्रावधान के साथ-साथ स्टेशनों, ब्रिज, इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेनों को वैश्विक स्वरूप देने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया है. बुनियादी ढांचा से इतर केंद्र सरकार भारतीय रेलवे की जान माने जाने वाले कर्मचारियों मसलन लोको पायलट का विशेष ध्यान दे रही है और उन्हें बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. 

लोको पायलट भारतीय रेल के महत्वपूर्ण अंग

रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने लोको पायलट की भूमिका और महत्ता को उजागर करते हुए कहा कि वो भारतीय रेल परिवार के महत्वपूर्ण अंग हैं और उनकी सुविधा के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता है. 


10 वर्षों में लोको पायलट की सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार


रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने आगे कहा कि 10 वर्षों में लोको पायलट की सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार आया है. लोको पायलट की सुरक्षा, आराम और कार्य के घंटे को भी संतुलित किया गया है. उनके रनिंग रूम को वातानुकूलित किया गया है. 2014 से पहले एक भी रनिंग रूम वातानुकूलित नहीं था. रनिंग रूम में मेडिटेशन करने के साथ ही खाने-पीने की सुविधा दी जा रही है. कुल 1170 से अधिक लोकोमोटिव में टॉयलेट की सुविधा शुरू कर दी गई हैं. 2014 से पहले किसी भी लोकोमोटिव में यह सुविधा नहीं थी. लोकोमोटिव के डिज़ाइन में सुधार किया गया है. बेहतरीन सीटें लगाई गई हैं. वर्किंग आवर पर काम किया गया है. हर लोको पायलट को अपनी ड्यूटी पर आने से पहले पर्याप्त रेस्ट दिया जाता है. लोको पायलटों की सुरक्षा के लिए फॉग सेफ्टी उपकरण, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, इंप्रूव्ड ब्रेकिंग सिस्टम औरकवचजैसी अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है.


तीन प्रकार की गाड़ियों का संचालन करता है रेलवे

दीलीप ने आगे बताया कि भारतीय रेल में तीन प्रकार की गाड़ियों का संचालन होता है: मालगाड़ी, पैसेंजर, मेल/एक्सप्रेस. मालगाड़ी के लोको पायलटों के लिए शौचालय और स्नैक्स के लिए पर्याप्त समय और सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं. मालगाड़ियों को कई स्टेशनों पर ठहराव मिलता है, जहां चालक दल स्टेशन मैनेजर के साथ बातचीत कर सकते हैं. स्टेशनों पर उन्हें शौचालय और रिफ्रेशमेंट का लाभ दिया जाता है.


अयोध्या स्टेश की तरह और भी रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

अयोध्या रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के बारे में उन्होंने कहा कि अयोध्या भगवान श्रीराम की धरती है और हम सबके लिए प्रेरणा स्थल है. जब से यहां राम मंदिर बना है, तब से भक्तों की भारी भीड़ यहां आती है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अयोध्या स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया गया है. अगर एक बार में ज्यादा तादाद में यात्री आते हैं, तो किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. रेलवे यहां पर्याप्त सुविधा दे रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि अयोध्या जैसे रेलवे स्टेशन देश में और भी विकसित हों. हमारी टीम इस सिलसिले में काम कर रही है.


उन्होंने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन को लेकर लोगों ने भी माना है कि अयोध्या रेलवे स्टेशन पर जो सुविधा यात्रियों को मिली है, वह एयरपोर्ट पर भी नहीं है. यह देश के लिए गर्व की बात है. मुझे भी खुशी होती है कि अयोध्या स्टेशन शानदार बना है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें