भीड़ में घुसा अनियंत्रित ट्रक 1 किलोमीटर तक घसीटकर कई लोगों को रौंदा...इंदौर में दिल दहलाने वाला हादसा, 3 की मौत, दर्जनों घायल, देखें VIDEO
इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर शिक्षक नगर से रामचंद्र नगर तक बीच सड़क भीड़ में घुसा एक अनियंत्रित ट्रक कई लोगों को रौंदते हुए करीब 1 किलोमीटर तक चलता रहा. जिसकी चपेट में आने से 7 से 8 लोगों की मौत की सूचना है. पुलिस जांच-पड़ताल में जानकारी सामने आई है कि गाड़ी को जब्त करने के साथ ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, फिलहाल घटना से जुड़ी जानकारी के बारे में वह बात नहीं कर सका, क्योंकि वह नशे में धुत था.
Follow Us:
इंदौर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. खबरों के मुताबिक, एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसे में 7 से 8 लोगों की मौत की सूचना है. कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि भीड़ के बीच में एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया, मौके पर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक करीब 1 किलोमीटर तक लोगों को घसीटता हुआ चला गया और उसकी चपेट में कई रिक्शा और वाहन भी आए हैं.
बीच भीड़ में घुसे अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा
खबरों के मुताबिक, इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर शिक्षक नगर से रामचंद्र नगर तक सड़क के बीच भीड़ में घुसा एक अनियंत्रित ट्रक कई लोगों को रौंदते हुए करीब 1 किलोमीटर तक चलता रहा. पुलिस जांच-पड़ताल में जानकारी सामने आई है कि गाड़ी को जब्त करने के साथ ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन वह नशे में धुत था.
ट्रक के टायर में लगी आग
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी सुभाष सोनी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक भी फेल थे और ड्राइवर भी नशे में था. अचानक से हुए इस हादसे की वजह से ट्रक के टायर में आग लग गई, उसके बाद ट्रक ने जितने लोगों को टक्कर मारी वह सभी नीचे गिरते चले गए. इनमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, बाकी मृतकों का यह आंकड़ा 5 से 7 तक पहुंच सकता है.
ट्रक के बीच भीड़ घुसते ही मची अफरा- तफरी
इस हफ्ते में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. ACP अमित सिंह ने अब तक 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
टक्कर के बाद ट्रक में फंसी बाइक से आग लगी
घटना की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रक में आग लग गई है. घायलों का खून व वाहनों के कांच बिखरे पड़े थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक में एक बाइक फंस गई थी, जिसकी वजह से ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, इससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई. हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
किसी को कुछ भी नहीं समझ आया
यह भीषण हादसा एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर चल रहे कई लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक कई लोग ट्रक की चपेट में आ चुके थे. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया।
घायलों के नाम
इस घटना में घायलों के नाम भी सामने आए हैं. इनमें पलक पिता अनिल जोशी, निवासी इमली बाजार. अनिल पिता लाल सिंह कोठारे, उम्र 35 साल, निवासी अमर पैलेस. अशोक पिता प्रहलाद दास गोपालानी, उम्र 71 साल, निवासी लीड्स एरोड्रम. काजल पति अशोक गोपालानी, उम्र 63 साल. अंकिता पति रितेश गोपालानी, उम्र 30 साल और संविद पिता रितेश दुधानी.
CM मोहन यादव ने जताया दुख
इंदौर में हुए ट्रक दुर्घटना पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए X पर लिखा, 'आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है. इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं. मृतकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.'
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement