शेख साहब ने पाकिस्तान के अरमानों पर फेरा पानी! 3 घंटे का भारत दौरा और शहबाज संग तोड़ दी ये बड़ी डील

UAE ने ऐसे समय में इस प्रोजेक्ट के लिए अपना इरादा बदला है कि पाकिस्तान को करोड़ों की चपत लग गई है. वहीं, इस डील के टूटने का कनेक्शन UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के भारत दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है.

Author
26 Jan 2026
( Updated: 26 Jan 2026
07:09 PM )
शेख साहब ने पाकिस्तान के अरमानों पर फेरा पानी! 3 घंटे का भारत दौरा और शहबाज संग तोड़ दी ये बड़ी डील

Pakistan UAE Deal: गरीबी में आटा गीला वाली कहावत पाकिस्तान पर बिल्कुल सही बैठती है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने लास्ट मिनट में पाकिस्तान के साथ खेल कर दिया. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान में इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऑपरेशन यानी संचालन की डील को खत्म कर दिया है. 

UAE ने ऐसे समय में इस प्रोजेक्ट के लिए अपना इरादा बदला है कि पाकिस्तान को करोड़ों की चपत लग गई है. वहीं, इस डील के टूटने का कनेक्शन UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के भारत दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि नाहयान 19 जनवरी को भारत दौरे पर आए थे. खास बात ये है कि इस यात्रा का ऐलान एक दिन पहले ही हुआ था, यानी 18 जनवरी को उनके भारत दौरे की जानकारी सार्वजनिक हुई थी. मात्र 3 घंटे के इस दौरे को UAE राष्ट्रपति की फ्रेंडली विजिट बताया गया. 

6 महीने की खुशामद के बाद भी टूटा करार 

UAE और पाकिस्तान के बीच अगस्त 2025 में इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन को लेकर बात हुई थी. 6 महीने में कई दौर की वार्ता के बाद डील लगभग-लगभग तय थी. दोनों पक्ष ही इस समझौते के लिए तैयार थे कि इस्लामाबाद एयरपोर्ट का संचालन UAE की एक संस्था करेगी. 

रिपोर्ट के मुताबिक यह कदम पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियों और विदेशी निवेश आकर्षित करने की कोशिशों का हिस्सा माना जा रहा था,, लेकिन कोशिश तो फेल हो गई और UAE ने कदम वापस खींच लिए. इसका असर पाकिस्तान के एविएशन सेक्टर पर भी पड़ेगा जो कि पहले से घाटे में चल रहा है. UAE के साथ करार पाकिस्तान की एयरलाइंस और ऑपरेशनल एक्टिविटीज में सुधार में मददगार साबित होता. 

इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पाकिस्तान का सबसे बड़ा और आधुनिक एयरपोर्ट है. इसका निर्माण 2007 में शुरू हुआ था. करीब 11 साल बाद यह पूरी तरह बनकर तैयार हुआ. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 90 अरब पाकिस्तानी रुपये खर्च हुए, यह पाकिस्तान के सबसे महंगे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में शामिल है. 

क्या नाहयान का भारत दौरा है डील टूटने की वजह? 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि UAE-PAK के बीच डील टूटने की वजह UAE के राष्ट्रपति का भारत दौरा है. PM मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर रिसीव किया था. दोनों नेताओं के बीच ट्रेड और डिफेंस समेत 9 बड़े समझौते हुए. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि यह दौरा छोटा था, लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा. इस दौरान दोनों नेताओं की मौजूदगी में कई दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी किया गया. 

बताया जा रहा है 3 घंटे का यह दौरा पाकिस्तान की 6 महीने की खुशामद पर भारी पड़ गया. नतीजों यह हुआ कि पाकिस्तान और UAE के बीच दशकों पुराने मजबूत रिश्तों में इन दिनों दरार पड़ गई. हालांकि इस डील के टूटने की एक वजह सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान की नजदीकी को भी माना जा रहा है. कुछ महीने पहले ही पाकिस्तान और सऊदी के बीच डिफेंस डील हुई थी. जिसमें तय हुआ था कि एक देश पर हमला दूसरे देश पर हमला माना जाएगा. इस डील से UAE को ऐतराज था. क्योंकि UAE और सऊदी अरब के संबंध भी कोई बहुत अच्छे नहीं हैं. दूसरी ओर UAE भारत के साथ डिफेंस और आर्थिक सहयोग को बढ़ा रहा है. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें