‘ट्रंप ने फोन किया और US आने का न्यौता दिया, लेकिन…’, पीएम मोदी ने बताई अमेरिकी राष्ट्रपति के निमंत्रण को ठुकराने की वजह
पीएम मोदी ने अपने ओडिशा दौरे के दौरान एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने पहली बार ट्रंप के निमंत्रण की जानकारी देते हुए का कि उन्हें अमेरिका बुलाया गया था लेकिन उन्होंने सहर्ष इसे ठुकरा दिया. पीएम मोदी इसके पीछे की वजह भी बताई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने के पर शुक्रवार को राजधानी भुवनेश्वर स्थित जनता मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले, उन्होंने एक भव्य रोड शो भी किया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए.
ओडिशा आने के लिए ठुकरा दिया ट्रंप का न्योता
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत का जिक्र करते हुए कहा, "अभी दो दिन पहले मैं जी-7 समिट के लिए कनाडा में था. उसी दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे फोन किया और बड़े आग्रह के साथ वाशिंगटन आने का निमंत्रण दिया. मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति से कहा कि निमंत्रण के लिए आपका धन्यवाद, लेकिन मुझे तो महाप्रभु की धरती पर जाना जरूरी है. इसलिए मैंने उनका निमंत्रण विनम्रता से मना किया. आपका प्रेम मुझे महाप्रभु की धरती तक खींच लाया है."
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: "Just two days ago, I was in Canada for the G7 summit and the US President Trump called me. He said, since you have come to Canada, go via Washington, we will have dinner together and talk. He extended the invitation with great insistence. I told the… pic.twitter.com/MdLsiYnNCQ
— ANI (@ANI) June 20, 2025
उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है. आज ओडिशा की पहली भाजपा सरकार ने सफलता के साथ एक साल पूरा किया है. यह वर्षगांठ, सिर्फ सरकार की नहीं है, यह सुशासन की स्थापना की वर्षगांठ है. यह एक साल जनसेवा और जन विश्वास को समर्पित है. यह ओडिशा के करोड़ों मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरने के ईमानदार प्रयास का एक शानदार वर्ष है. उन्होंने ओडिशा की जनता का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री मोहन माझी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी.
ओडिशा में पहली बीजेपी सरकार के एक साल पूरे
प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा सिर्फ एक राज्य नहीं है, यह देश की समृद्ध विरासत का एक उज्ज्वल प्रतीक है. हजारों साल से यह भारतीय संस्कृति की आधारशिला रहा है, जिसने इसकी विकास और जीवंतता में योगदान दिया है. आज जब विकास और विरासत के आदर्श भारत की प्रगति की नींव बन रहे हैं, तो इस यात्रा में ओडिशा का महत्व और भूमिका और भी बढ़ गई है.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि देश ने आज़ादी के बाद कई सालों तक कांग्रेस का मॉडल देखा, लेकिन उस मॉडल में न तो अच्छा शासन था और न ही आम लोगों की ज़िंदगी आसान थी. विकास की योजनाएं सिर्फ अटकाई जाती थीं, लटकाई जाती थीं और भटकाई जाती थीं. भ्रष्टाचार ही कांग्रेस के विकास मॉडल की असली पहचान बन चुका था.
लेकिन अब बीते कुछ सालों में देश ने भाजपा का विकास मॉडल बड़े पैमाने पर देखा है. पिछले दस सालों में कई ऐसे राज्य हैं जहां पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है. इन राज्यों में सिर्फ सत्ता नहीं बदली, बल्कि समाज और अर्थव्यवस्था, दोनों में बदलाव की एक नई शुरुआत हुई है.
मंदिर से जुड़े विषयों का हुआ समाधान!
उन्होंने कहा कि महाप्रभु के आशीर्वाद से श्री मंदिर से जुड़े विषयों का समाधान भी हो गया है. उन्होंने कहा, "मैं मोहन जी और उनकी सरकार का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने करोड़ों भक्तों के निवेदन का मान रखा. यहां सरकार बनते ही श्री मंदिर के चारों द्वार खोल दिए थे. श्री मंदिर का रत्न भंडार भी खुल गया है." उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीतिक जय-विजय का विषय नहीं है, यह करोड़ों भक्तों की आस्था का सम्मान करने का कार्य हुआ है.