‘सनातन धर्म के मूल हैं आदिवासी…’, आदिवासियों को लेकर संघ प्रमुख का बड़ा बयान, धर्मांतरण गैंग को लगेगा झटका

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भारत में आदिवासियों को लेकर फैलाई जा रही धारणा और उन्हें सनातनी संस्कृति से काटने की साजिशों पर करारा हमला बोला है. उन्होंने दो टूक कहा है कि आदिवासी सनातन धर्म के मूल हैं.

Author
25 Jan 2026
( Updated: 25 Jan 2026
04:41 PM )
‘सनातन धर्म के मूल हैं आदिवासी…’, आदिवासियों को लेकर संघ प्रमुख का बड़ा बयान, धर्मांतरण गैंग को लगेगा झटका
RSS Chief Mohan Bhagwat (File Photo)

भारत में लंबे समय से आदिवासियों और आदिवासी समाज के लोगों को धर्मांतरण के लिहाज से टार्गेट किया जाता रहा है. उन्हें बरगला कर उनके सनातन धर्म के मूल से अलग करने की कोशिश की जाती रही है. इसी को रोकने और उन्हें भारत की संस्कृति से जोड़े रखने में संघ लगा रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत की झारखंड की राजधानी रांची का दौरा हुआ, जहां उन्होंने आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ सीधी बातचीत की. इस दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि जिन्हें आज आदिवासी कहा जाता है, वही हमारे धर्म के मूल हैं. डॉ. भागवत ने कहा कि विविधता में विद्यमान एकता हमारे पूर्वजों में निहित है. 

हर पूजा पद्धति का हो सम्मान: मोहन भागवत

संघ प्रमुख ने आगे कहा कि पूजा (पूजा पद्धति) के अनगिनत रूप हो सकते हैं और प्रत्येक आदर के योग्य है. सभी प्रकार की पूजा को स्वीकार करें और उनका सम्मान करें, यह मानते हुए कि वे सभी वैध हैं. अपनी पद्धति से पूजा करें. दूसरों की पूजा के तरीकों का भी सम्मान करें, उन्हें स्वीकार करें और सद्भाव में एक साथ आगे बढ़ें. यही हमारे देश का स्वाभाविक सार है. आपको यह जानना चाहिए कि धर्म का सार प्रकृति के साथ जुड़ा हुआ है.

आदिवासियों को लेकर क्या बोले संघ प्रमुख!

उन्होंने कहा कि पहले हमारे पूर्वज जंगलों और आश्रमों में रहते थे. खेती करते थे और जंगल के आधार पर जीते थे. उस समय उनको जो अनुभूति हुई, वही उपनिषद है. आदिवासी उनके विचारों से चलते हैं. अब कुछ लोग कहते हैं कि ये लोग हिंदू नहीं हैं क्योंकि इनकी पूजा अलग है, तो हमारे देश में एक पूजा कब थी?

सबसे पुराने वेदों में लिखा है, और वेदों में एक अर्थ है: अनेक भाषा बोलने वाले और अनेक धर्मों को मानने वाले लोग पृथ्वी माता पर रहते हैं. जैसे गाय अनेक धाराओं से सबको दूध देती है, वैसे ही इनको आश्रय प्रदान करो.

संघ प्रमुख ने बता दिया हिंदू नाम कहां से आया!

इसके साथ ही मोहन भागवत ने कहा कि इस लंबे समय में कई विकास हुए हैं, और स्वाभाविक रूप से, समय के साथ-साथ विचार और संस्कृति के उच्च स्तर विकसित हुए हैं. फिर भी, जिस एकता से हमने शुरुआत की थी, वह आज तक कायम है. यही हमारा इतिहास है. जिसे हम अब 'हिंदू' या 'हिंदू धर्म' कहते हैं, उसकी शुरुआत कैसे हुई? 'हिंदू' नाम बहुत बाद में आया और धर्म की अवधारणा समय के साथ विकसित हुई. यदि हम सनातन धर्म की उत्पत्ति का पता लगाने का प्रयास करें तो हम पाते हैं कि इसकी जड़ें हमारे देश के जंगलों और कृषि पद्धतियों में निहित हैं.

आदिवासी हमारे धर्म के मूल: संघ प्रमुख 

उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि जिन्हें आज आदिवासी कहा जाता है, वही हमारे धर्म के मूल हैं. वेदों का मूल खोजने के लिए जाएं तो वहीं जाना पड़ेगा. आज के आदिवासी समाज का कोई धर्म नहीं है, यह गलत बात है. धर्म का अर्थ है कि पूजा करो, तो पूजा पहले से चली आ रही है. पूजा के पीछे का विचार भी तभी से चला आ रहा है. उसका अनुसंधान करेंगे तो ये सब उपनिषदों से मिलने वाला है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें