मूसलाधार बारिश… भूसखलन… और देखते ही देखते गई 6 लोगों की जान, दार्जिलिंग में आसमानी आफत से बिगड़े हालात
पश्चिम बंगाल में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. दार्जिलिंग में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया. जिसमें छह लोगों की जान चली गई. बता दें कि कालिम्पोंग जिले में भी भारी बारिश की वजह से हालात गंभीर है.
Follow Us:
पश्चिम बंगाल में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. दार्जिलिंग में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया. जिसमें छह लोगों की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक भूस्खलन की वजह से दुधिया पुल भी ढह गया है. जावनकारी के बाद राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंची हैं और मलबा हटा रही हैं.
जानकारी के मुताबिक यह लोहे का पुल जिसे धूदिया आयरन ब्रिज के नाम से जानते हैं, मिरिक और कुरसियोंग को जोड़ता है. भारी बारिश के चलते यहां हाल यह है कि सड़कें मलबे और कीचड़ से पट गई हैं. मौसम विभाग ने दार्जिलिंग, कूच बेहार, कालिंपोंग, जलपाइगुड़ी और अलीपुरद्वार में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम बंगाल में उप-हिमालयी क्षेत्रों में सोमवार तक भारी बारिश जारी रहेगी. भारी बारिश के चलते जलपाइगुड़ी का मालबाजार पानी में ही डूब गया. तीस्ता, माल और अन्य पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र पूर्व-पश्चिम यानी बिहार की ओर बढ़ सकता है.
कालिम्पोंग में भी हालात गंभीर
यह भी पढ़ें
कालिम्पोंग जिले में भी भारी बारिश की वजह से हालात गंभीर है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. सिलीगुड़ी और सिक्किम को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग 717E पर भूस्खलन के कारण मलबा जमा हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. पेडोंग और ऋषिखोला के बीच भी भूस्खलन की वजह से सड़क बंद है और वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें