Modi के शपथ लेने से पहले Nana Patekar के इस बयान ने तहलका मचा दिया
नरेंद्र मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे।इस बीच उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, और नरेंद्र मोदी के काम की तारीफ़ भी की जा रही है..देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार का गठन होने जा रहा है। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का भी रिएक्शन सामने आ गया है।

मोदी के शपथ लेने पर क्या बोले नाना पाटेकर
ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का भी रिएक्शन सामने आ गया है।नाना पाटेकर अपने बेबाक़ बयानों के लिए जाने जाते हैं, वो खुलकर हर मुद्दे पर बात करते हैं। राजनीति से जड़े मामलों पर भी बोलने से वो गुरेज़ नहीं करते हैं।यही वजह है की वो अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं।अब जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं तो नाना पाटेकर ने नई सरकार से ढेरों उम्मीदें जताई हैं।साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार की तारीफ़ भी की ।इतना ही नहीं नाना पाटेकर ने किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी सरकार से बात करने की बात कही है।
बता दें कि पिछले साल ही नाना पाटेकर ने लोकसभा चुनाव को लेकर भविष्य वाणी की थी।उन्होंने बताया था की 2024 के चुनाव लोकसभा चुनाव में बीजेपी कितनी सीट जीतेगी।एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में नाना पाटेकर ने कहा था की बीज़ेपी को 350 से 375 सीटें मिलेंगी और फिर से मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।नाना पाटेकर ने कहा था- बीजेपी को 350-375 सीटें मिलेंगी और बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी. बीजेपी देश में बहुत अच्छा काम कर रही है. इसलिए 2024 में होने वाले चुनाव में बीजेपी को जरूर सफलता मिलेगी और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. देश के पास बीजेपी के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
अब नाना पाटेकर की भविष्णवाणी कितनी सच और झूठी निकाली है, वो जग ज़ाहिर है। भले ही बीजेपी को 300 से ऊपर सीटें ना मिली हो, लेकिन नाना पाटेकर की एक बात ज़रूर सच हुई है की नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं।वैसे पीएम मोदी को बधाई देने का सिल सिला शुरू हो गया है।नाना पाटेकर से पहले अनुपम खेर ने मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर खुशी ज़ाहिर की थी।साथ ही उन्होंने नवनिर्वाचित सांसदों को भी बधाई दी थी