ऑपरेशन सिंदूर में ढेर हुए ये टॉप पाकिस्तानी आतंकी, तस्वीर और नाम के साथ आ गई पूरी लिस्ट
भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में टॉप-5 आतंकवादियों को ढेर किया है. इसमें लश्कर आतंकी मुदस्सर खादियान शामिल है, जिसे पाकिस्तानी सेना ने भी सम्मान दिया था. सामने आई लिस्ट में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के करीबियों के भी खात्मे की पुष्टि होती है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए करारा जवाब दिया था. भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया. अब, भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों की लिस्ट सामने आई है.
सूत्रों के मुताबिक, भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में टॉप-5 आतंकवादियों को ढेर किया है. इसमें लश्कर आतंकी मुदस्सर खादियान शामिल है, जिसे पाकिस्तानी सेना ने भी सम्मान दिया था. सामने आई लिस्ट में भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के करीबियों के भी खात्मे की पुष्टि होती है.
वहीं, मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ घोसी साहब के मारे जाने की बात भी सामने आई है. इस आतंकवादी ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिया था. वहीं, इंडियन एयरलाइंस के आईसी-814 विमान के हाईजैक मामले में भी वांटेड था.
Details of terrorists killed in the Indian strikes on 7th May in Pakistan: Sources
— ANI (@ANI) May 10, 2025
1) Mudassar Khadian Khas @ Mudassar @ Abu Jundal. Affiliated with Lashkar-e-Taiba. His funeral prayer was held in a government school, led by Hafiz Abdul Rauf of JuD (a designated global…
लिस्ट में मारे गए टॉप आतंकियों से जुड़ी जानकारियां :-
1 :- मुदस्सर खादियान खास उर्फ मुदस्सर उर्फ अबू जुंदाल (लश्कर-ए-तैयबा)
मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी. पाकिस्तान सेना ने उसके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई. उसके अंतिम संस्कार की नमाज एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा (वैश्विक आतंकवादी संगठन) के हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया. पाक सेना के एक रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी नमाज समारोह में शामिल हुए.
2 :- हाफिज मुहम्मद जमील (जैश-ए-मोहम्मद)
मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला. बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह का प्रभारी. युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने
में सक्रिय रूप से शामिल.
3 :- मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ घोसी साहब (जैश-ए-मोहम्मद)
मौलाना मसूद अजहर का साला. जैश-ए-मोहम्मद के लिए हथियारों की ट्रेनिंग संभालता था. जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल. आईसी-814 अपहरण मामले में वांछित.
4 :- खालिद उर्फ अबू अक्शा (लश्कर-ए-तैयबा)
जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल. अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल. फैसलाबाद में सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जिसमें वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए.
5 :- मोहम्मद हसन खान (जैश-ए-मोहम्मद)
मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश का ऑपरेशनल कमांडर था. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के समन्वय में अहम भूमिका निभाई.