अमेरिकी प्लेन में सवार थे 119 यात्री, अचानक घुस गया कबूतर, फिर 56 मिनट तक जो हुआ उसका VIDEO वायरल है

अमेरिका के मिनियापोलिस से मैडिसन, विस्कॉन्सिन जा रही डेल्टा एयर लाइन्स की विमान संख्या 2348 में कुछ ऐसा हुआ कि जिसकी यात्रियों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. आसमान में 119 यात्रियों से भरे विमान में कबूतर के घुसने से जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Author
28 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:01 AM )
अमेरिकी प्लेन में सवार थे 119 यात्री, अचानक घुस गया कबूतर, फिर 56 मिनट तक जो हुआ उसका VIDEO वायरल है

अमेरिका में डेल्टा एयर लाइन्स के एक विमान मे अचानक अफरा-तफरी का मौहाल बन गया. ये वाकया उस वक़्त हुआ जब विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था. सभी लोग अपनी अपनी सीट बेल्ट बांध चुके थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसs देख सभी यात्री जोर-जोर से चिल्लाने लगे. ये मामला है मिनियापोलिस-सेंट पॉल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


विमान के अंदर घुसे जंगली कबूतर


यह अनोखा वाकया शनिवार को मिनियापोलिस से मैडिसन, विस्कॉन्सिन जा रही डेल्टा एयर लाइन्स की विमान संख्या 2348 में हुआ. जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा. प्लेन जैसे ही टेक ऑफ करने वाला होता कि अचानक दो जंगली कबूतर प्लेन के अंदर आ जाते हैं. और अंदर आकर कबूतर फ्लाइट मे इधर-उधर उड़ने लगा. कबूतर को प्लेन के अंदर देख यात्री घबरा गए. इस दौरान प्लेन मे 119 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 


विमान में सवार टॉम काऊ नाम के एक यात्री ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमे कबूतर को उड़ते हुए देखा जा सकता है. और एक यात्री उसे अपनी जैकेट से पकड़ता हुआ दिख रहा है. 


एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उड़ान शुरू होने से पहले विमान के अंदर एक कबूतर को बैगेज हैंडलर्स ने पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन जब विमान रनवे की ओर बढ़ने लगा, तो एक और कबूतर अचानक सामने आ गया. इसके बाद प्लेन को दोबारा गेट पर लाया गया, बैगेज हैंडलर को बुलाया गया और दोनों कबूतरों को सावधानी से फ्लाइट से बाहर किया गया.


प्लेन मे सवार थे 119 यात्री 


डेल्टा एयरलाइंस ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्टाफ और यात्रियों के शांतिपूर्ण सहयोग की सराहना की और देरी के लिए माफी मांगी. बता दें कि कबूतर की वजह से फ्लाइट ने 56 मिनट लेट से उड़ान भरी. डेल्टा एयरलाइंस की एयरबस A220 फ्लाइट, जिसमें 119 यात्री और पांच क्रू मेंबर सवार थे ऐसा अनुभव बन गया जो शायद जिंदगी भर याद रहेगा.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें