'हिंदू धर्म के लिए RSS से बेहतर कोई नहीं...', सपा सांसद अफजाल अंसारी ने की मोहन भागवत की तारीफ, कहा- वो समाज को जोड़ने का काम कर रहे
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, मोहन भागवत ने कहा कि देश को एकता और भाईचारे की जरूरत है और नफरत का कारोबार बंद होना चाहिए. यह बात स्वागत योग्य है और मैं उनकी सराहना करता हूं.
Follow Us:
समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के बयान से सपा की टेंशन बढ़ सकती है. उन्होंने RSS प्रमुख की जमकर तारीफ कर दी है. दरअसल गाजीपुर में जिले की बिजली आपूर्ति की रिव्यू बैठक के बाद बोलते हुए अफजाल अंसारी ने मोहन भागवत की तारीफ की. उन्होंने कहा, मोहन भागवत ने कहा कि देश को एकता और भाईचारे की जरूरत है और नफरत का कारोबार बंद होना चाहिए. यह बात स्वागत योग्य है और मैं उनकी सराहना करता हूं. साथ ही सपा सांसद ने कहा, बाकी धार्मिक नेताओं को भी इससे सीख लेनी चाहिए. मौके पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.
सपा सांसद ने की मोहन भागवत की तारीफ
अफजाल अंसारी ने आगे RSS की तारीफ करते हुए कहा कि हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व करने वाला RSS से बेहतर कोई संगठन दुनिया में नहीं है. अगर इसके प्रमुख कहते हैं कि हर मंदिर और तीर्थस्थल में शिवलिंग ढूंढने से देश कमजोर होगा, तो इस बयान को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. मैं उनके शब्दों का स्वागत करता हूं और दूसरों को भी उनके सकारात्मक संदेश का स्वागत करना चाहिए.
PM-CM योगी पर साधा अफजाल अंसारी का निशाना
RSS प्रमुख ने हाल ही में इस्लाम को लेकर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि भारत में इस्लाम का हमेशा एक स्थान रहेगा. उन्होंने कहा कि हिंदू-मुसलमान एक ही हैं, उनकी सिर्फ पूजा पद्धति अलग हैं इसलिए उनके बीच एकता को लेकर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए.
इसी का जिक्र करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा, इस्लाम सदियों से भारत का अभिन्न अंग रहा है और इस तथ्य को भागवत ने भी स्वीकार किया है. उन्होंने कहा, इस्लाम कोई नया धर्म नहीं है, यह बहुत लंबे समय से भारत में मौजूद है और मोहन भागवत ने इस सच्चाई को साफ कर दिया है.
हालांकि, जहां एक तरफ सपा सांसद RSS प्रमुख की तारीफ करते और उनके बयान का स्वागत करते नजर आए. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी पर सियासी हमला किया.
अफजाल अंसारी ने सीएम योगी और पीएम मोदी के निजी जीवन पर कमेंट करते हुए कहा, दिल्ली में बैठे आका का कोई परिवार नहीं है और उत्तर प्रदेश में बैठे आका का भी कोई परिवार नहीं है. अंसारी ने कहा कि मोदी और योगी “बिना परिवार वाले” हैं.
तेजस्वी यादव के सीएम वाले बयान पर सपा सांसद का बयान
बिहार की राजनीति को लेकर भी अंसारी ने बातचीत की. राजनीतिक मोर्चे पर, अंसारी ने बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया. इसके साथ ही साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव के “अवध और मगध” वाले बयान की प्रशंसा की, उन्होंने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि तेजस्वी इस बार बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम न लिए जाने को लेकर सवाल पर उन्होंने बताया कि आखिर उनका नाम क्यों नहीं लिया गया. अंसारी ने कहा, रहने दीजिए, वो एक बड़े नेता हैं. अंसारी की टिप्पणी, जिसमें RSS प्रमुख की प्रशंसा के साथ मोदी और योगी की तीखी आलोचना भी शामिल है, उसने अब राजनीतिक हलकों में गरमागरम बहस छेड़ दी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement