Advertisement

120 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर का तीसरा और आखिरी फ्लोर !

अयोध्या राम मंदिर निर्माण से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है । राम मंदिर का तीसरा और आखिरी फ्लोर अगले 120 दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा । अक्टूबर से तीसरे फ्लोर का कामकाज शुरू होगा। इसकी जानकारी अयोध्या भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने दी है । मंदिर में सप्त ऋषियों की भी मूर्ति लगाई जाएंगी।

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन हुआ था।  करीब 550 वर्षो के बाद हर एक सनातनी का सपना साकार हुआ था। राम मंदिर उद्घाटन के वक्त मंदिर सिर्फ पहला फ्लोर ही बनकर तैयार हो पाया था। इसके बाद कई साधु संतों और विपक्षी दलों ने इसका विरोध जताया था। और कहा था कि मंदिर को आधे-अधूरे निर्माण के साथ उद्घाटन किया गया। लेकिन बीजेपी और आरएसएस ने इसका मुहतोड़ जवाब दिया था।  उद्घाटन के बाद राम मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए पूरी तरीके से खोल दिया गया। तब से लेकर अब तक करीब 2 करोड़ से ज़्यादा भक्तों ने दर्शन किए।  लाखों भक्त हर रोज़ दर्शन करने देश के अलग-अलग कोने से आ रहे हैं। दर्शन के साथ मंदिर का निर्माण कार्य और बाकी कंस्ट्रक्शन भी चल रहा है। और इस दौरान भक्तों को कोई असुविधा न हो। इसका पूरा ध्यान मंदिर निर्माण ट्रस्ट रख रहा है। राम मंदिर कुल 3 फ्लोर का बनना हैं। ऐसे में अब मंदिर निर्माण को लेकर जो बड़ी खबर सामने आई है। वो राम भक्तों की खुशी में चार चांद लगाने जा रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि राम मंदिर के निर्माण से जुड़ी वो कौन सी बड़ी अपडेट सामने आई है।


"अगले 6 महीने में पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा मंदिर का तीसरा और आखिरी फ्लोर" !

अयोध्या राम मंदिर निर्माण के दूसरे और तीसरे फ्लोर की तैयारियां जोरों पर चल रही है। फरवरी 2025 तक मंदिर का दूसरा और तीसरा फ्लोर बनकर तैयार हो जाएगा। अभी दूसरे फ्लोर का काम चल रहा है। तीसरे और आखिरी फ्लोर का निर्माण कार्य अक्तूबर से शुरू होगा। 

बता दें कि दिसंबर तक मंदिर का तीनों फ्लोर बनकर तैयार होना था। लेकिन अब इसमें 2 महीने का और समय लगेगा। ऐसे में फरवरी 2025 तक इसका निर्माण कार्य पूरा होगा। बता दें कि मंदिर में सप्त ऋषियों की मूर्ति भी लगाई जानी है। जो जयपुर में तैयार हो रही हैं। सभी मूर्तियां दिसंबर तक लग जाएंगी। मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने एक बैठक की । और मंदिर से जुड़ी कई जानकारियां दी।नृपेंद्र मिश्र जी ने बताया। कि 

"मंदिर के फर्स्ट फ्लोर का फर्श और वायरिंग का काम आखिरी पड़ाव पर है और इसके बाद सेकंड फ्लोर की ढुलाई का काम शुरू होगा वहीं सिर्फ मंदिर भवन के अंदर फसाड लाइट लगाई जाएगी, इस लाइट को परिसर में नहीं लगाया जाएगा, सभी भक्तों का ध्यान रखते हुए मंदिर में रंगों का चयन किया जा रहा है, मंदिर में लाइटिंग के लिए नवंबर 2024 में टेंडर निकाले जाएंगे, हम क्वालिटी में कोई समझौता नहीं करेंगे, महाराष्ट्र के प्रसिद्ध मूर्तिकार वासुदेव कामत ने जयपुर मे जाकर मूर्तियों का चयन किया है, सभी मॉडलों की मूर्तियों का परीक्षण करने के बाद उसकी मंजूरी दी गई है, फर्स्ट फ्लोर को छोड़कर सभी फ्लोर की मूर्तियां फाइबर और मोम से तैयार की गई है, उसी के डिजाइन के आधार पर सभी मूर्तियों को उकेरा गया है, सभी मूर्तियां जनवरी से लेकर मार्च तक स्थापित होंगी, इसकी क्या डेडलाइन होगी वो सभी पदाधिकारी मिलकर तय करेंगे, कुबेर के टीला का काम पूरा हो चुका है, नल, नील और अंगद के टीले पर कोई अस्थाई निर्माण नहीं किया गया है, सभी जगह पर प्लांटेशन का भी काम चल रहा है और इसे सुंदर तरीके से निखारा जाएगा ताकि सभी श्रद्धालुओं को सुखद वातावरण का अनुभव हो"

तो राम मंदिर का निर्माण कार्य फरवरी तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद भक्त रामलला के दर्शन करने के बाद दूसरे और तीसरे फ्लोर पर बाकी अन्य देवी देवताओं के भी दर्शन कर सकेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →