इंडिगो उड़ानों के रद्द होने से बढ़ी परेशानी, रेलवे ने चलाईं कई स्पेशल ट्रेनें, जारी की सूची
भारतीय रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की गई है, जिसमें उन सभी ट्रेनों के नाम और उनकी संख्या दर्ज है, जिन्हें यात्रियों की सुविधा के लिए चलाया गया है.
Follow Us:
इंडिगो विमान को बड़ी संख्या में कैंसिल करने से यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान में आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कई स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी
इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की गई है, ताकि किसी भी यात्री को सफर के दौरान कोई दिक्कत नहीं हो. भारतीय रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की गई है, जिसमें उन सभी ट्रेनों के नाम और उनकी संख्या दर्ज है, जिन्हें यात्रियों की सुविधा के लिए चलाया गया है.
इन रूटों पर चलाई जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें
इन ट्रेनों में मुख्य रूप से पुणे-केएसआर बेंगलुरु, केएसआर बेंगलुरु-पुणे, पुणे-हजरत निजामुद्दीन, हजरत निजामुद्दीन पुणे, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन, हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ चारबाग, लखनऊ चारबाग-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, नागपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-नागपुर, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, बिलासपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस बिलासपुर, गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल, आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर, नई दिल्ली-शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर वंदे भारत का नाम शामिल हैं.
अन्य प्रमुख ट्रेन सेवाएं
इसके अलावा, अन्य प्रमुख ट्रेनों के भी नाम शामिल है, जिसमें शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर नई दिल्ली वंदे भारत, नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल, मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल, चर्मपल्ली-शालीमार, लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर ट्रेन हैं.
इंडिगो संकट की पूरी कहानी
बता दें कि दिसंबर की शुरुआत में इंडिगो एयरलाइंस को गंभीर संकट का सामना करना पड़ा. नई पायलट ड्यूटी नियमों के कारण, जो एक नवंबर से लागू हुए, पायलटों की कमी हो गई. परिणामस्वरूप पांच दिसंबर को एक हजार से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिसमें दिल्ली से सभी घरेलू उड़ानें शामिल रहीं. बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद जैसे हवाईअड्डों पर सैकड़ों यात्री फंस गए, सामान जमा हो गया और यात्रियों ने नारेबाजी भी की.
यह भी पढ़ें
वहीं, दूसरी कंपनियों ने किराए दोगुने कर दिए. सरकार ने रिफंड सात दिसंबर तक पूरा करने का आदेश दिया और नाइट ड्यूटी में छूट दी. माना जा रहा है कि हालात जल्द ही सामान्य होंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें