Advertisement

‘नाली का कीड़ा नाली में ही…’, प्रेमानंद महाराज का एक और बयान वायरल, बोले- हम कड़वा भी बोलेंगे, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो

प्रेमानंद महाराज का एक और बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहते दिखे हैं कि अगर ये बात तुम्हें एक संत नहीं बताएगा, तो और कौन बताएगा. प्रेमानंद महाराज ने सीधे तौर पर कहा है कि आज के समय में जो व्यक्ति ग़लत आचरण में लिप्त होता है, उसे अच्छे और सच्चे लोग कभी पसंद नहीं आते हैं.

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज बीते कई दिनों से अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, कुछ दिनों पहले उन्होंने लड़कियां और लड़कों को लेकर बयान दिया था, जो काफी चर्चा में रहा था. उन्होंने कहा था कि आजकल सब गर्लफ़्रेंड-बॉयफ्रेंड के चक्कर में पड़े हैं. वहीं इस बाद उन्हें एक फ़ेसबुक पोस्ट के कमेंट पर एक शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. 

प्रेमानंद महाराज का एक और बयान वायरल 
वहीं अब प्रेमानंद महाराज का एक और बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहते दिखे हैं कि अगर ये बात तुम्हें एक संत नहीं बताएगा, तो और कौन बताएगा. प्रेमानंद महाराज ने सीधे तौर पर कहा है कि आज के समय में जो व्यक्ति ग़लत आचरण में लिप्त होता है, उसे अच्छे और सच्चे लोग कभी पसंद नहीं आते हैं.

‘नाली का कीड़ा नाली में ही सुख का अनुभव करता है’
प्रेमानंद महाराज का सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो कह रहे हैं, बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बनाना बंद करो..मेरी बातें उन्हें गंदी लगेगी जिनके आचरण गंदा है. नाली का कीड़ा नाली में ही सुख का अनुभव करता है..उसे अमृतकुंड में डालो तो पसंद नहीं आएगा, अच्छा नहीं लगेगा.. ऐसे ही गंदे आचरण वालों को सही बात उपदेश करो तो उनको अच्छा नहीं लगेगा..

‘हम कड़वा भी बोलेंगे, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो’
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, “हम कड़वा भी बोलेंगे, तुम गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड बनाना बंद करो, कोई नशा न करो, अपने माता-पिता की आज्ञा में रहो, इसे बुरा मानो तो संतजन तुम्हें नहीं उपदेश करेंगे. शास्त्रों तक तुम्हारी पहुंच नहीं.. तुम कैसे जानो, अच्छाई क्या, बुराई क्या.. नए बच्चे हो, संसार में आए हो, तुमको लग रहा है सुख चाहिए.. अब सुख व्यसन में, व्यभिचार में, गंदे व्यवहार में तो नहीं.. तुम्हें डिप्रेशन में ले जाएगा.. नाना प्रकार के आचरण में फंसाकर जेल पहुंचाएगा.. संत, सदगुरुदेव और शास्त्र, इनकी बातों का मनन करें तो माया है ही नहीं.. जो है ही नहीं, अपना कमाल कर जाती है.. बड़ों बड़ों को भ्रष्ट कर देती है..” 

प्रेमानंद के वायरल वीडियो का सच आया सामने!
बता दें कि कुछ दिनों पहले प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की कोशिश की गई थी. दरअसल उनकी एक वीडियो वायरल हुई थी, जोकि आधी अधूरी और एडिटेड थी, एक पूरे वीडियो में से कुछ सेकेंड का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. सोशल मीडिया पर विजय पटेल नाम का एक यूजर ने प्रेमानंद महाराज के एडिटेड यानि फेंक वीडियो और रियल वीडियो को शेयर किया था. इसी के साथ उन्होंने लिखा, “प्रेमानंद जी महाराज का लड़कियों के बारे में बोलते हुए वायरल वीडियो एडिटेड है. दरअसल, महाराज जी ने लड़के और लड़कियों, दोनों के लिए बात की है. जानकारी के लिए, इस तथ्य-जांच को शेयर करें. 

लड़के-लड़कियों के चरित्र पर क्या बोले प्रेमानंद?
बता दें कि एक वीडियो में प्रेमानंद महाराज से एक महिला ने सवाल किया था और पूछा था, “आजकल के समय में बच्चे अपनी पसंद से शादी करें या माता-पिता की पसंद से शादी करें दोनों ही स्थिति में परिणाम अच्छे नहीं आते.”

वहीं प्रेमानंद महाराज ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था, “आजकल बच्चों और बच्चियों के चरित्र पवित्र नहीं है तो अच्छे परिणाम कैसे आएंगे. हमारी पहले की माता बहनों का रहना सहना देखो हमारे गांव की बुजुर्ग महिलाएं सर तक पल्लू रखकर रहती थीं और आजकल के बच्चे बच्चियों के पोशाक देखो. आजकल के बच्चों का आचरण देखो, एक लड़के से ब्रेकअप फिर दूसरे से ब्रेकअप के बाद तीसरे से व्यवहार और व्यवहार भव्यचार में परिवर्तित हो रहा है तो कैसे पवित्र रहेंगे.”

प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, “जब हमें चार होटल के खाने की आदत पड़ गई है तो घर की रसोई का भोजन अच्छा नहीं लगेगा. यानी जब चार पुरुष से मिलने की आदत पड़ गई है तो एक पति को स्वीकार करने की हिम्मत उसमें नहीं रह जाएगी तो ऐसे ही जो चार लड़कियों से भव्यचार करता है तो वह अपनी पत्नी से संतुष्ट कैसे रहेगा क्योंकि उसने 4 से मिलने की आदत बना ली है.” 

‘क्या वह सच्चा पति बन पाएगा’
प्रेमानंद महाराज यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, “आज के समय में 100 में से सिर्फ दो-चार लड़कियां ही पवित्र जीवन रखती हैं. ऐसी लड़की सच्ची बहू कैसे बनेगी जो चार लड़कों से मिल चुकी है और जो लड़का चार लड़कियों से मिल चुका हो तो क्या वह सच्चा पति बन पाएगा. हमारा भारत देश है विदेश नहीं कि आज इसके साथ कल उसके साथ. अगर ऐसे में किसी तरह से पवित्र जीवनसाथी मिल जाए तो भगवान का वरदान समझो.”

प्रेमानंद महाराज को मिली थी धमकी
कुछ दिनों पहले प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी गई थी. बताया गया था कि मध्य प्रदेश के सतना जिले के एक युवक ने प्रेमानंद को जान से मारने की धमकी दी है. इस युवक का नाम शत्रुघ्न सिंह है. संत प्रेमानंद महाराज को जाने से मारने की धमकी देने के बाद सतना और रीवा जिलों में श्रद्धालुओं का गुस्सा फूट पड़ा था. रीवा और सतना के श्रद्धालुओं के साथ-साथ सामाजिक संगठनों ने भी इसका विरोध शुरु कर दिया था. वहीं इस बीच प्रेमानंद महाराज का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सीधे तौर पर कहते दिखे हैं कि गंदे आचरण वालों को सही बात उपदेश करो तो उनको अच्छा नहीं लगेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →