'बवालियों से ही वसूली होगी, बख्शे नहीं जाएंगे', काशीपुर के 'आई लव मोहम्मद' विवाद पर CM धामी की दो टूक
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक शब्दों में कहा कि दंगाई किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे. उन्होंने कहा कि बवालियों से ही वसूली की जाएगी. इस मामले में पुलिस 500 से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है.
Follow Us:
उत्तराखंड के काशीपुर के अल्ली खां मोहल्ले में उपद्दवी भीड़ की ओर से 'आई लव मोहम्मद' जुलूस निकालने और पुलिस कर्मियों से मारपीट करने के मामले में उत्तराखंड सरकार ने तगड़ा एक्शन लेना शुरू कर दी है. सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दो टूक शब्दों में कहा कि दंगाई किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे. उन्होंने कहा कि बवालियों से ही वसूली की जाएगी. इस मामले में पुलिस 500 से अधिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है. सपा नेता नदीम अख्तर समेत 7 की गिरफ्तारी हो चुकी है. दो अन्य सपा नेता हनीफ गांधी और दानिश चौधरी फरार हैं.
उपद्रवियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन
CM पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में जुलूस के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. मंगलवार को राजपुर रोड पर जीएसटी जागरूकता अभियान के दौरान मीडिया कर्मियों से बातचीत में CM ने कहा कि दंगारोधी कानून के तहत सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की वसूली दंगाइयों से की जाएगी.
ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं- CM धामी
सोमवार रात काशीपुर में हुए विवाद को लेकर एक सवाल पर CM ने कहा कि उत्तराखंड में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दें कि काशीपुर में बिना अनुमति निकाले जा रहे जूलूस को रोके जाने पर लोगों ने हंगामा कर दिया था. इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला करते हुए कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.
घटना के अगले दिन से शुरू हुआ बुलडोजर ऐक्शन
बता दें कि उत्तराखंड के काशीपुर में अल्ली खां एरिया में बिना अनुमति निकाले गए जुलूस के विवाद ने तूल पकड़ लिया. भीड़ ने ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे लगाते हुए पुलिस पर हमला किया और पथराव किया. इसके अगले दिन पुलिस और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई शुरू की.
यह भी पढ़ें
अल्ली खां चौक के तीनों तरफ दुकानों और मकानों के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया. कुछ लोगों ने विरोध किया, लेकिन भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में उनका विरोध असरहीन रहा. कम से कम 200 घरों और दुकानों को नष्ट कर दिया गया है. बुलडोजर ऐक्शन की कार्रवाई की गई.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें