मुस्लिम उम्मा की निकल गई हवा, PAK ने अफगानिस्तान पर किया बड़ा हमला, भड़का तालिबान, दे दी बदले की धमकी!
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हवाई हमले किए हैं. पाकिस्तान की तरफ से अफगानिस्तान में किए गए हवाई हमले ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है.
Follow Us:
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खोस्त और नंगरहार प्रांतों में TTP और चरमपंथी ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. रिपोर्टों के अनुसार इन हमलों में बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हो गए हैं. यह कार्रवाई पाकिस्तान की वायुसेना ने डूरंड लाइन के पास की है.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान पर पाक का एयर स्ट्राइक
पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक़, इन हमलों का लक्ष्य तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और हाफिज गुल बहादुर समूह को निशाना बनाना था. ये दोनों गुट पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय हैं. वहीं 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद से TTP ने पाकिस्तान के खिलाफ घातक हमले बढ़ा दिए. इन हमलों में अब तक सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं.
Our sources, along with the pictures they sent, confirmed airstrikes on TTP militant outposts in Nangarhar and Khost provinces of Afghanistan. According to locals, these drones came from Pakistan.
— Ahmad Sharifzad (@AhmadSharifzad) August 27, 2025
I hope no civilians were harmed in these airstrikes and that only the TTP… pic.twitter.com/x21A7V7E82
पाकिस्तान लगातार अफगानिस्तान के तालिबान सरकार पर आरोप लगाता रहा है कि वह TTP और दूसरे चरमपंथी समूहों को शरण दे रही है. पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि भारतीय एजेंसियां अफगानिस्तान में सक्रिय हैं और पाकिस्तान विरोधी गुटों को मदद कर रही हैं. दूसरी ओर, तालिबान प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वे किसी दूसरे देश के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करते. पाकिस्तान को तालिबान के आंतरिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए.
अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन - तालिबान
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कई बार चेतावनी दी थी कि अगर अफगान तालिबान ने आतंकियों पर रोक नहीं लगाई तो पाकिस्तान खुद कार्रवाई करेगा. अब हुए हवाई हमले इसी चेतावनी का नतीजा माने जा रहे हैं. तालिबान नेता भी इसे लेकर कड़े रुख अपनाए हुए हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान का यह कदम अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है.
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने हाल ही में पाकिस्तान में तालिबान विरोधी अफगान समूहों की बैठक आयोजित की. इसे तालिबान ने अपनी सरकार को अस्थिर करने की साजिश माना है. हवाई हमलों के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बनने की आशंका जताई जा रही है. इससे पहले दिसंबर 2024 में भी पाकिस्तान ने हवाई हमला करके पूर्वी अफगानिस्तान में सात गांवों को निशाना बनाया था, इस हमलें में 46 लोगों की मौत हों गईं थीं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें