The Bengal Files: 'अगर ममता बनर्जी चाहें तो मैं खुद फिल्म दिखाऊंगा', विवेक अग्निहोत्री ने CM पर कसा तंज
विवेक ने बातचीत के दौरान यहां तक कहा कि वे मुख्यमंत्री कार्यालय को अपना संपर्क नंबर भी दे सकते हैं, ताकि संवाद का रास्ता खुला रहे. इससे साफ है कि निर्देशक विवाद से ज़्यादा बातचीत को तरजीह दे रहे हैं.
Follow Us:
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री की बहुचर्चित फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ एक बार फिर चर्चा में है. फिल्म की रिलीज से पहले ही पश्चिम बंगाल में इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. खुद डायरेक्टर का दावा है कि राज्य सरकार ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कई अड़चनें डालीं, जिसकी वजह से वे अब आशंका जता रहे हैं कि फिल्म को बंगाल में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.
हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान विवेक अग्निहोत्री ने वेस्ट बंगाल में स्क्रीनिंग को लेकर सामने आ रही मुश्किलों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "सच ही सबसे बड़ा विवाद होता है. इस दुनिया की सबसे विवादित चीज सच ही है."
जब उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म बंगाल में दिखाई जाएगी, तो उन्होंने निराशा जताते हुए कहा, "मैं क्या कर सकता हूं अगर रक्षक ही भक्षक बन जाएं?"
विवेक ने स्पष्ट किया कि उनका इशारा पश्चिम बंगाल सरकार की ओर है. उन्होंने कहा,"ममता बनर्जी इस समय बंगाल की रक्षक हैं. वही मुख्यमंत्री हैं, वही पुलिस की प्रमुख हैं, और पुलिस उन्हीं के अधीन आती है. उन्हें ये जानना चाहिए."
मुख्यमंत्री को फिल्म दिखाने की पेशकश
हालांकि, विवेक अग्निहोत्री ने यह भी साफ किया कि उनकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी चाहें, तो वे खुद उन्हें फिल्म दिखाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा कि "अगर वो मुझसे कहें, ‘मिस्टर विवेक, आइए, मैं आपकी फिल्म देखना चाहती हूं’... तो मैं बिना किसी झिझक के वहां जाऊंगा."
विवेक ने बातचीत के दौरान यहां तक कहा कि वे मुख्यमंत्री कार्यालय को अपना संपर्क नंबर भी दे सकते हैं, ताकि संवाद का रास्ता खुला रहे. इससे साफ है कि निर्देशक विवाद से ज़्यादा बातचीत को तरजीह दे रहे हैं.
बीजेपी से नज़दीकी पर भी बोले
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे फिल्म बनाने से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) से सलाह लेते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, "नहीं, बीजेपी तो खुद मुझसे पूछकर कैंपेन करती है."
5 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ जैसी फिल्मों के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री की यह अगली बड़ी पेशकश है. फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को विवेक अग्निहोत्री ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी इसके निर्माता हैं. फिल्म को Zee Studios द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा और यह 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement