Poonch में हुए पाकिस्तानी हमले में मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे को हुआ नुकसान, लोगों की अपील- सरकार करे मदद

गुरमीत सिंह ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जिस समय धमाका हुआ, उस समय यहां 30 से 40 लोगों ने शरण ले रखी थी. पाकिस्तान की कायराना करतूत की वजह से गुरुद्वारे को काफी नुकसान पहुंचा है. मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे को निशाना बनाकर जो हमले हो रहे हैं, मैं इसकी निंदा करता हूं.

Author
12 May 2025
( Updated: 10 Dec 2025
12:38 PM )
Poonch में हुए पाकिस्तानी हमले में मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे को हुआ नुकसान, लोगों की अपील- सरकार करे मदद

भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के कई रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था. पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में कई आवास समेत धार्मिक स्थलों को भी नुकसान पहुंचा. इन्हीं में पुंछ के दो गुरुद्वारे शामिल हैं, जिन पर पिछले पांच दिनों के दौरान हमला किया गया.


पाकिस्तानी सेना ने बनाया धार्मिक स्थलों को निशाना

 

पुंछ जिले में पाकिस्तानी सेना ने धार्मिक स्थलों को भी नहीं बख्शा. पाकिस्तानी सेना ने दो गुरुद्वारों को निशाना बनाकर तोप के गोले दागे. गनीमत यह रही कि इन हमलों से किसी प्रकार का कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गुरुद्वारे को काफी हद तक नुकसान पहुंचा. गुरुद्वारे की सेवा करने वाले लोगों ने भी पाकिस्तान की नापाक हरकत के सबूत दिखाए हैं.


लोगों ने दिए पाकिस्तान की नापाक हरकत के सबूत


गुरमीत सिंह ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि जिस समय धमाका हुआ, उस समय यहां 30 से 40 लोगों ने शरण ले रखी थी. पाकिस्तान की कायराना करतूत की वजह से गुरुद्वारे को काफी नुकसान पहुंचा है. मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे को निशाना बनाकर जो हमले हो रहे हैं, मैं इसकी निंदा करता हूं.


जान- माल के नुकसान के लिए सरकार करे मदद


उन्होंने आगे कहा, "हमारी सरकार से यही उम्मीद है कि वह हमारी सहायता करें, ताकि जिन भी इमारतों को हमले में नुकसान पहुंचा है, उन्हें फिर से ठीक किया जा सके."


सुरेंद्र सिंह ने आईएएनएस को बताया कि जिस वक्त गुरुद्वारे पर हमला किया गया था, उस समय सुबह के 6 बजे थे. हमले के समय गुरुद्वारे में करीब 40 लोग मौजूद थे. पाकिस्तान को लगता होगा कि हम लोग डरकर अपने घरों को छोड़कर चले जाएंगे, लेकिन मैं उसे बता देना चाहता हूं कि हम भागने वाले नहीं हैं. हम अपनी सेना के साथ खड़े हैं और मरेंगे तो यही मरेंगे. हम कहीं नहीं जाने वाले हैं. हमारी सरकार से यही अपील है कि जो भी नुकसान गुरुद्वारे को हुआ है, उसका संज्ञान लेते हुए ठीक कराया जाए.


उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पिछले पांच दिनों के दौरान गुरुद्वारा, मंदिर और मस्जिद को निशाना बनाया है. पाकिस्तान जानता है कि आम नागरिक गुरुद्वारा, मंदिर या मस्जिद में पनाह लेंगे. इसलिए उसने मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे को निशाना बनाया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें