Advertisement

टेलिकॉम कंपनियों को पेश करना होगा सस्ता रिचार्ज प्लान, TRAI ने सुनाया फैसला

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी की TRAI ने मोबाइल ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। TRAI ने महंगे रिचार्ज प्लान की लूट को रोकने के लिए कॉलिंग और मैसेजिंग ओनली रिचार्ज प्लान को पेश किया है। ऐसे में कंपनियों को सस्ते कॉलिंग मैसेजिंग ओनली रिचार्ज प्लान को पेश करना होगा।

Author
28 Dec 2024
( Updated: 08 Dec 2025
09:35 PM )
टेलिकॉम कंपनियों को पेश करना होगा सस्ता रिचार्ज प्लान, TRAI ने सुनाया फैसला

क्या आपको भी फोन डेटा की जरूरत नहीं है? इंटरनेट के लिए Wi-Fi का इस्तेमाल करते हैं? आपका 1-2 GB वाला डेटा बेकार हो रहा है? या मोबाइल पैक का इस्तेमाल कॉलिंग के लिए करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए खुशखबरी है।क्योंकि TRAI यानी टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मोबाइल ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। अब आपको कॉलिंग और मैसेजिंग ओनली रिचार्ज कराने का ऑप्शन मिलेगा। जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। TRAI ने लोगों की कई दिनों से चल रही मांग को पूरा करने का फैसला किया है। दरअसल, आम जिंदगी में कई ऐसे लोग हैं जिनके घर-ऑफिस में Wi-Fi होता है। इस वजह से उनका 1-2 GB वाला डेटा बेकार हो जाता है। कई किसान-मजदूर जैसे यूजर्स भी हैं, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती। पर सस्ता रिचार्ज प्लान न होने की वजह से उनका डेटा कहीं न कहीं बेकार हो जाता है। इन्हीं चीजों को देखते हुए सोमवार को TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों को बड़ा आदेश दिया। मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स को डेटा इस्तेमाल न करने वाले ग्राहकों के लिए अलग रिचार्ज प्लान लाने का आदेश दिया।

ग्राहकों की तरफ से लंबे समय से मांग हो रही थी कि टेलिकॉम कंपनियों के बिना डेटा वाले कॉलिंग और मैसेजिंग ओनली रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किए जाने चाहिए। ग्राहकों की इसी डिमांड को सही मानते हुए TRAI ने कॉलिंग और मैसेजिंग ओनली प्लान को पेश करने का आदेश दिया। TRAI ने अपने आदेश में कहा कि:

  • उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत के अनुसार भुगतान का विकल्प मिलना चाहिए, विशेषकर बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों का लाभ पहुंचाने के लिए।
  • एसटीवी और कॉम्बो वाउचर की वैधता 90 दिन से बढ़ाकर 365 दिन कर दी गई।
  • ऑनलाइन रिचार्ज को आसान बनाने और भौतिक वाउचरों की कलर कोडिंग समाप्त करने का आदेश दिया गया।
  • 10 रुपये के टॉप-अप वाउचर को केवल टॉप-अप के लिए आरक्षित करने की व्यवस्था समाप्त करने को कहा।
  • बाइट- अनिल कुमार लाहोटी, अध्यक्ष, TRAI

साल के समाप्त होने से पहले TRAI की तरफ से एक बड़ी सौगात दी गई है। इसके तहत अब Jio, Airtel, BSNL, और Vodafone Idea जैसे टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनियों को कॉलिंग और मैसेजिंग ओनली रिचार्ज प्लान लॉन्च करना अनिवार्य हो गया है।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें