गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी नहीं दूर होगी… खड़गे के बयान पर BJP का पलटवार !
मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस की रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP को जमकर घेरा. लेकिन इस दौरान उन्होंने महाकुंभ पर कुछ ऐसा बोल दिया जिससे वे खुद ही BJP के निशाने पर आए गए.

Follow Us:
प्रयागराज में धरती के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ का उत्सव जारी है साधु-संतों का समागम ।श्रद्धालुओं का उमड़ता सैलाब ।आस्था में डूबे अनगिनत नजारे।आखिर 144 साल के बाद महाकुंभ का ये संयोग जो बना है. देश ही नहीं दुनियाभर से लोग महाकुंभ में संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं जिस आस्था का एहसास पूरी दुनिया करना चाह रही है उसी आस्था के उत्सव पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सवाल उठा दिए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ पर कुछ ऐसा बोल दिया जिसके बाद वे बीजेपी के निशाने पर आ गए।
महाकुंभ में साधु संतों के महाजुटान के साथ साथ नेताओं का भी जमावड़ा लगा हुआ है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आए, गृह मंत्री अमित शाह आए यहां तक कि समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव भी आए। चर्चा तो ये भी थी कि राहुल गांधी औऱ प्रियंका गांधी भी आस्था के इस उत्सव का हिस्सा बनेंगे। संगम में डुबकी लगाएंगे ।लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान के बाद संशय गहरा गया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने BJP को घेरने के चक्कर में महाकुंभ पर ही सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी नहीं दूर होगी। BJP नेताओं में गंगा में डुबकी लगाने की होड़ मची हुई है ।
हालांकि मल्लिकार्जुन खड़गे को कहीं ना कहीं ये एहसास भी था कि महाकुंभ से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है इसलिए उन्होंने टिप्पणी करने के साथ ही हाथ जोड़कर माफी भी मांग ली। उन्होंने कहा, मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं है फिर भी किसी को दुख हुआ तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। लेकिन साथ ही वहां मौजूद जनता से ये भी पूछ लिया कि गंगा में डुबकी लगाने से पेट भर खाना मिलता है क्या ?
बात महाकुंभ की थी गंगा मईया का जिक्र हुआ था ऐसे में सियासी बवंडर मचना तो तय था। BJP ने तुरंत पलटवार करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ साथ पूरी कांग्रेस पार्टी को निशाने पर ले लिया। BJP सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस को चैलेंज कर डाला कि हिंदू धर्म के अलावा किसी और धर्म पर टिप्पणी कर सकते हैं क्या ?
खड़गे से पहले कांग्रेस के ही बड़े नेता हुसैन दलवई ने भी महाकुंभ के दौरान संगम स्नान करने पर सवाल उठाया था।
दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे मध्य प्रदेश के महू में जय भीम जय बापू जय संविधान रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने BJP नेताओं पर तंज कसते हुए महाकुंभ पर टिप्पणी कर दी। खड़गे का ये बयान ऐसे समय में आया जब अमित शाह पूरे परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे थे उन्होंने CM योगी और यूपी के अन्य मंत्रियों के साथ संगम में स्नान किया। लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे की महाकुंभ पर टिप्पणी कांग्रेस के गले की फांस भी बन सकती है। क्योंकि पिछले कई चुनावों में हिंदू वोटर्स कांग्रेस से दूर हैं उस पर आरोप लगा कि कांग्रेस एक समुदाय के वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करती है ऐसे में खड़गे का ये बयान कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ा सकता है।
मल्लिकार्जुन खड़गे का निशाना भले ही BJP नेता हों लेकिन संगम में स्नान तो अखिलेश यादव ने भी किया है। 26 जनवरी को अखिलेश यादव बेटे अर्जुन के साथ महाकुंभ पहुंचे और गंगा मईया का आशीर्वाद लिया। भले ही अखिलेश यादव ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हों लेकिन खुदको यहां आने से रोक नहीं पाए। अखिलेश ने महाकुंभ आने की वजह अपनी आस्था को माना। उन्होंने कहा ये पुण्य का मौका है जिसको वे छोड़ना नहीं चाहते।
ये पहला मौका नहीं है पिछले कुछ समय में अखिलेश यादव सॉफ्ट हिंदुत्व का संदेश देने में जुटे हुए हैं क्योंकि अखिलेश को भी मालूम है BJP को हराने के लिए हिंदुत्व को साथ लेकर चलना कितना जरूरी है। लेकिन इस बात का अंदाजा उनकी INDIA ब्लॉक की साथी कांग्रेस को अभी नहीं है इसलिए मल्लिकार्जुन खड़गे BJP को घेरते घेरते ये भूल गए कि उन्होंने सवाल BJP पर नहीं उठाया बल्कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर उठा दिया। अब देखना होगा कांग्रेस खड़गे के बयान से मचे बवाल को कैसे ठंडा करती है।