Advertisement

अचानक शाह ने योगी को घुमाया फ़ोन ! मोदी कंफ्यूज, यूपी से बड़ी ख़बर

‘लड़ाई’ की ख़बरों के बीच Shah ने अचानक Yogi को मिलाया फ़ोन, Modi हो गए Confuse

 उत्तरप्रदेश हो असम हो या फिर गुजरात,इस वक्त इन तीन राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बाढ़ का क़हर लगातार जारी है जिससे जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश सरकारें तो स्थिति को सामान्य करने के लिए कदम उठा ही रही हैं साथ ही अब गृह मंत्रालय भी एक्टिव हो गया है। तभी तो केंद्रीय गृहमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और गुजरात के सीएम भूपेद्र पटेल से फ़ोन पर राज्य के हालात जाने हैं।

इतना ही नहीं अमित शाह ने तीनों राज्यों के सीएम से बात करने के दौरान उनको ये आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार की तरफ़ से उन्हें हर प्रकार की मदद मिल सकती है, वो किसी तरह की परेशानी ना मानें। जैसे ही ये ख़बर आई कि शाह ने योगी को फ़ोन मिलाया है, यूपी की उठापटक के बीच ऐसा लगा मानो कोई बड़ा खेल पलटने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं है। फ़िलहाल शाह और योगी की फ़ोन पर बाढ़ के हालातों को लेकर चर्चा हुई।

सिर्फ़ योगी नहीं, हिमंता और भूपेंद्र भाई पटेल से भी शाह ने बात की। फ़िलहाल बाढ़ को लेकर यूपी की स्थिति क्या है वो भी जान लीजिए।यूपी में कई नदियां उफान पर हैं, 750 से ज़्यादा गांव बाढ़ प्रभावित हुए हैं। बारिश से जलस्तर बढ़ा है और इसे देखते हुए 3 लाख से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। 

अगर असम के हालातों का ज़िक्र करें तो - असम में बाढ़ की वजह से 5 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हैं। इनका जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है जो प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय है। डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली समेत कई ज़िलों में बाढ़ का सबसे ज़्यादा असर है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE