अचानक शाह ने योगी को घुमाया फ़ोन ! मोदी कंफ्यूज, यूपी से बड़ी ख़बर
‘लड़ाई’ की ख़बरों के बीच Shah ने अचानक Yogi को मिलाया फ़ोन, Modi हो गए Confuse
Follow Us:
इतना ही नहीं अमित शाह ने तीनों राज्यों के सीएम से बात करने के दौरान उनको ये आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार की तरफ़ से उन्हें हर प्रकार की मदद मिल सकती है, वो किसी तरह की परेशानी ना मानें। जैसे ही ये ख़बर आई कि शाह ने योगी को फ़ोन मिलाया है, यूपी की उठापटक के बीच ऐसा लगा मानो कोई बड़ा खेल पलटने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं है। फ़िलहाल शाह और योगी की फ़ोन पर बाढ़ के हालातों को लेकर चर्चा हुई।
सिर्फ़ योगी नहीं, हिमंता और भूपेंद्र भाई पटेल से भी शाह ने बात की। फ़िलहाल बाढ़ को लेकर यूपी की स्थिति क्या है वो भी जान लीजिए।यूपी में कई नदियां उफान पर हैं, 750 से ज़्यादा गांव बाढ़ प्रभावित हुए हैं। बारिश से जलस्तर बढ़ा है और इसे देखते हुए 3 लाख से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
अगर असम के हालातों का ज़िक्र करें तो - असम में बाढ़ की वजह से 5 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हैं। इनका जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है जो प्रदेश सरकार के लिए चिंता का विषय है। डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, माजुली समेत कई ज़िलों में बाढ़ का सबसे ज़्यादा असर है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें