अयोध्या सांसद की ऐसी ‘बेवकूफी’, भड़की जनता बोली- ‘थू है बेशर्म पर’

अयोध्या से बीजेपी को हराने वाले सपा के सांसद अवधेश प्रसाद का एक ऐसा बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद से ही वो ट्रोल हो रहे हैं। लोग उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।

Author
10 Nov 2024
( Updated: 06 Dec 2025
01:36 PM )
अयोध्या सांसद की ऐसी ‘बेवकूफी’, भड़की जनता बोली- ‘थू है बेशर्म पर’
लोकसभा चुनावों में यूं तो बीजेपी को कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था लेकिन सबसे ज़्यादा अगर किसी सीट पर बीजेपी की बेइज़्ज़ती हुई तो वो थी फैजाबाद सीट। कहने को तो ये फ़ैज़ाबाद सीट थी लेकिन अयोध्या का नाम ले लेकर बीजेपी का खूब मज़ाक़ उड़ाया गया। वो अलग बाद है कि अयोध्या की सीट पर बीजेपी को जीत मिली लेकिन चलिए हार तो हार होती है और कुल मिलाकर बात साफ है कि मंदिर बनवाने के बावजूद बीजेपी को उस लोकसभा सीट से हार मिली। समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने बाज़ी मारी और वो इस सीट से सांसद चुन लिये गये।

जैसे ही अवधेश प्रसाद सांसद चुने गये वैसे ही सपा ने उनका ऐसा राजतिलक किया जैसे बस पता नहीं क्या हो गया ? ख़ुद अखिलेश ने तो उन्हें अयोध्या नरेश तक बता डाला था। 

मतलब अखिलेश के लिए अयोध्या के राजा प्रभु श्री राम नहीं बल्कि अवधेश प्रसाद हैं। बेचारे अखिलेश ने तो अवधेश को इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दे दी और दूसरी तरफ़ अवधेश एक के बाद एक बेवक़ूफ़ियां किये जा रहे हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो अब तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने जो कहा वो किसी के भी गले के नीचे नहीं उतर रहा है। कुछ ही ज़्यादा ही सम्मान दिखाने के चक्कर में सांसद जी तो माँ को ही पत्नी बता गये।

अब अवधेश के इसी बयान पर लोग कैसे भड़के हैं, वो आपको दिखाते हैं। एक यूज़र ने लिखा- लगता है पी रखी है बेशर्म ने जो मन में आता है बोल देते हैं  थू है ऐसे नेता पर।

तो वहीं एक और यूज़र ने लिखा- राम जी ने इसकी मति भ्रष्ट कर दी है।

एक शख़्स ने लिखा- ये सठीया गया है ताऊ अब। कुछ इसी तरह से लोग अवधेश को जमकर लताड़ रहे हैं। वैसे अवधेश प्रसाद का बयान एक बार और आप ध्यान से सुनिये।

और इन जनाब को अखिलेश कैसे अयोध्या का राजा बता रहे हैं वो भी सुनते जाइये

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें