‘जुबीन गर्ग को जहर देकर मारा गया’, सिंगर के दोस्त ने किया सनसनीखेज दावा, मैनेजर पर साजिश रचने का आरोप
Zubeen Garg Death Case: जुबीन के दोस्त शेखर ज्योति गोस्वामी ने उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गनाइजर पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, दोनों ने सिंगर को जहर दिया और फिर इसे हादसा बनाने की प्लानिंग की.
Follow Us:
आइकॉनिक सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. एक तरफ असम पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. दूसरी ओर जुबीन के दोस्त और बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने चौंकाने वाला दावा किया है. शेखर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जुबीन को जहर देकर मारा गया है.
शेखर ज्योति ने जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, दोनों ने सिंगर को जहर दिया और फिर इसे हादसा बनाने की प्लानिंग की.
आखिरी दिन जुबीन के साथ क्या-क्या हुआ था?
शेखर ज्योति ने असम पुलिस की SIT टीम के सामने कहा, जब जुबीन डूब रहे थे, तो उनके मुंह और नाक से झाग निकल रहा था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें तुरंत अस्पताल नहीं ले जाया गया. शेखर ने बताया कि, सिंगापुर में पैन पैसेफिर होटल में जुबीन के साथ सिद्धार्थ रुके हुए थे. इस दौरान यॉट यात्रा में मैनेजर सिद्धार्थ ने कैप्टन से यॉट का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया. नतीजा ये हुआ कि नाव बीच समुद्र डगमगाने लगी और सबकी जान खतरे में पड़ गई. उन्होंने बताया कि जब जुबीन सांस लेने के लिए जूझ रहे थे और डूबने की स्थिति में थे तब मैनेजर चिल्ला रहा था, 'जाबो दे, जाबो दे' यानी उसे जाने दो.’
‘साजिश छुपाने के लिए सिंगापुर को चुना’
शेखर ज्योति ने पुलिस को बताया कि, जुबीन एक ट्रेंड तैराक थे. मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने ही उन्हें तैराकी सिखाई थी. ऐसे में डूबने से उनकी मौत के चांस न के बराबर हैं. शेखर ने आरोप लगाए कि, मैनेजर के साथ इवेंट ऑर्गनाइजर महंत ने मिलकर जुबीन को जहर दिया था. उन्हें सिंगापुर लाना भी इसी साजिश का हिस्सा था.
जुबीन को हॉस्पिटल क्यों नहीं ले जाया गया?
शेखर ज्योति ने बताया कि, जब जुबीन के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था तब मैनेजर ने इसे एसिड रिफ्लक्स करार दिया. तब मैनेजर ने बाकी लोगों से कहा, चिंता करने की जरूरत नहीं है. समय पर इलाज न होने से जुबीन की हालत और बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया.
आरोपों पर जुबीन के मैनेजर ने क्या कहा?
शेखर ज्योति के दावों पर पुलिस ने जब जुबीन के मैनेजर और उसके साथी महंत से पूछताछ की तो उन्होंने सभी दावों को झुठला दिया. हालांकि SIT टीम शेखर ज्योति के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि, गवाहों के बयान, वित्तीय लेन-देन और अन्य सबूतों को देखें तो मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा शक के घेरे में है.
हिरासत में जुबीन के मैनेजर और ऑर्गनाइजर
जुबीन गर्ग की मौत की जांच के लिए SIT ने 12 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. इसी कड़ी में SIT ने पहले बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ में हुए खुलासों के बाद जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्ट ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत को अरेस्ट किया गया था. गुवाहाटी कोर्ट में मैनेजर शर्मा और श्यामकानु महंत की पेशी के बाद इन्हें 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
सिंगर जुबीन गर्ग का निधन कब हुआ?
यह भी पढ़ें
19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में जुबीन गर्ग की मौत की खबर आई. बताया गया कि, स्कूबा डाइविंग के दौरान जुबीन की मौत हुई है. इसके बाद सिंगापुर से उनका शव भारत लाया गया. 23 सितंबर को गुवाहाटी के कमरकुची गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन पर असम में तीन दिन का शोक मनाया गया था. जुबीन गर्ग ने अपने करियर में या अली समेत कई शानदार गाने गाए थे. वह असम के हार्थरोब कहे जाते थे. जुबीन ने अपने 33 साल के करियर में 40 भाषाओं में लगभग 38 हजार गाने गाए थे. उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ असमिया और बंगाली फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें