भारत के साथ खड़ी हुईं शेख हसीना, बांग्लादेश आवामी लीग ने दिल्ली धमाके के लिए पाकिस्तान को ठहराया जिम्मेदार
लाल किले के पास हुए दिल्ली कार ब्लास्ट ने पूरे देश को चल झकझोर कर रख दिया है. इस धमाके की हर कोई निंदा कर रहा है, अब अवामी लीग की छात्र शाखा बांग्लादेश स्टूडेंट लीग ने इसकी कड़ी आलोचना की है. अवामी लीग के स्टूडेंट यूनिट ने इसे पाकिस्तान समर्थित चरमपंथी समूहों द्वारा किया गया 'क्रूर और अस्थिर करने वाला' कृत्य बताया.
Follow Us:
भारत की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए घातक धमाके की अवामी लीग की छात्र शाखा बांग्लादेश स्टूडेंट लीग ने कड़ी आलोचना की है. अवामी लीग के स्टूडेंट यूनिट ने इसे पाकिस्तान समर्थित चरमपंथी समूहों द्वारा किया गया 'क्रूर और अस्थिर करने वाला' कृत्य बताया.
बांग्लादेश अवामी लीग ने जताया दुख
बांग्लादेश स्टूडेंट लीग ने एक बयान में कहा, "ऐतिहासिक लाल किले के पास हुआ यह घृणित हमला पाकिस्तान के लंबे समय से मौजूद आतंकी ढांचे से वैचारिक और सैन्य सहायता प्राप्त चरमपंथी समूहों द्वारा अपनाए जा रहे क्रूर और अस्थिर एजेंडे की एक और याद दिलाता है.”
बयान में आगे कहा गया, "दशकों से, पाकिस्तान का सुरक्षा प्रतिष्ठान अपने पड़ोसियों के खिलाफ दबाव बनाने के लिए सीमा पार के आतंकवादी संगठनों को प्रायोजित, प्रशिक्षित और तैनात करता रहा है, जिससे पूरे उपमहाद्वीप में शांति भंग हुई है और आम नागरिकों की जान को खतरा है.”
विस्फोट का स्वरूप एक 'सुनियोजित साजिश' को दर्शाता है
बयान के अनुसार, विस्फोट का स्वरूप एक 'सुनियोजित साजिश' को दर्शाता है, जिससे साफ है कि आतंकवाद के जरिए लोकतंत्र को अस्थिर करने, सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने और क्षेत्रीय स्थिरता को बाधित करने के गंभीर प्रयास किए गए हैं. इस तरह की रणनीति 'अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन और मानवीय मानदंडों के साथ गंभीर विश्वासघात' है.
Statement by Awami League President and Hon’ble Prime Minister Sheikh Hasina Condemning the Brutal Terrorist Attack in New Delhi, India
— Bangladesh Awami League (@albd1971) November 10, 2025
Awami League President and Hon’ble Prime Minister Sheikh Hasina today issued a statement vehemently condemning and protesting the horrific… pic.twitter.com/YxCsUUTKeV
तुर्किए ने भी घटना की निंदा की
इसी बीच, तुर्किए ने भी घटना की निंदा की है. तुर्किए की तरफ से जारी बयान में कहा गया, "हम 10 नवंबर को दिल्ली विस्फोट में हुई जानमाल की हानि से दुखी हैं. हम मृतकों के परिवारों और भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. तुर्किए आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के विरुद्ध अपने सैद्धांतिक रुख और इस वैश्विक खतरे के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराता है.”
अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय ने जताया दुख
इसके अलावा अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय ने भी दिल्ली विस्फोट पर दुख जताते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है. अफगानिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा गया, "अफगानिस्तान इस्लामिक अमीरात शोक संतप्त परिवारों, सरकार और भारत के लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है.”
पीएम मोदी ने की थी घायलों से मुलाकात
पीएम मोदी ने दिल्ली में लाल किले के पास कार विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की थी. भूटान यात्रा से लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे दिल्ली के LJNP अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का हालचाल जाना. इस दौरान मोदी ने घायलों से बातचीत की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान, अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों ने भी उन्हें घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी दी.
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा था "दिल्ली में हुए बम विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने एलएनजेपी अस्पताल गया. सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं." पीएम मोदी ने कहा कि "साजिश रचने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा."
दिल्ली कार ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें
बता दें कि लाल किले के पास हुए दिल्ली कार ब्लास्ट ने पूरे देश को चल झकझोर कर रख दिया है. इस बम धमाके में 13 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. इस हमले की जांच गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी है. 40 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. देश के अलग-अलग कोने में लगातार आतंकियों और संदिग्धों को लेकर छापेमारी चल रही है. इस बम विस्फोट ने कई चीजों को उजागर किया है. जांच एजेंसियों ने बताया है कि यह धमाका अमोनियम नाइट्रेट जैसे प्रतिबंधित रसायन का इस्तेमाल कर किया गया है. इस खतरनाक रसायन से ही आतंकियों ने हथियार बनाया था, जो हमले में इस्तेमाल हुआ.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें