यूपी भेजो इलाज कर देंगे…’ औरंगजेब की तारीफ करने वाले अबू आज़मी पर भड़के सीएम योगी

सपा नेता अबू आज़मी के औरंगजेब पर दिए बयान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानपरिषद में जमकर भड़के. सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सपा को उस नेता के बयान का खंडन कर पार्टी से निकाल देना चाहिए। नहीं तो उसे यूपी बुलाइये, ऐसे लोगों का उपचार अच्छे से होता है

Author
06 Mar 2025
( Updated: 11 Dec 2025
03:10 AM )
यूपी भेजो इलाज कर देंगे…’ औरंगजेब की तारीफ करने वाले अबू आज़मी पर भड़के सीएम योगी

समाजवादी पार्टी के क़द्दावर नेता और अखिलेश के करीबी अबू आज़मी की फिसली ज़ुबान अब उनके लिए मुसीबत बन गई है। औरंगजेब की तारीफ़ करने वाले उनके बयान के बाद से एक तरफ शिवसेना ने हल्ला मचाया, तो दूसरी तरफ़ योगी आदित्यनाथ ने अबू आज़मी का इलाज करने की चेतावनी दे डाली है। विधानपरिषद में सीएम योगी ग़ुस्से में नजर आए और खड़े होकर जो बातें कही, उन्होंने अखिलेश यादव की ज़मीन हिला दी। सीएम योगी ने ना सिर्फ़ अबू आज़मी को 'कम्बख़्त' कहकर बुलाया, बल्कि यूपी में बुलाकर इलाज करने की भी धमकी दी। अबू के खिलाफ महाराष्ट्र से यूपी तक बवाल मचा है, और उनके औरंगजेब प्रेम ने समाजवादी पार्टी के लिए एक नई मुश्किल खड़ी कर दी है।

सीएम योगी ने अबू के खिलाफ बड़ी हुंकार भरते हुए अखिलेश यादव से कार्रवाई की मांग की है, और इस बयान पर उनका जवाब देने को कहा है। हालांकि, अखिलेश यादव इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। उनकी चुप्पी को देखकर ऐसा लगता है कि यदि वे अबू आज़मी के खिलाफ कुछ बोलते हैं तो उनके समर्थक नाराज़ हो सकते हैं, और यह पार्टी के लिए नुकसानकारी हो सकता है।

अबू आज़मी का बयान सपा पर भारी पड़ सकता है, क्योंकि उन्होंने औरंगजेब को एक अच्छा शासक माना, जबकि यह शख्स इतिहास में अपने अत्याचारों के लिए कुख्यात रहा है। औरंगजेब के शासन में हिंदुओं पर हमले और मंदिरों को तोड़ा गया था, लेकिन अबू आज़मी ने उसे क्रूर नहीं माना।

जैसे ही अबू आज़मी का बयान सामने आया, महाराष्ट्र में राजनीति गर्म हो गई। विधानसभा में बवाल मचा और उन्हें पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। अबू आज़मी का विरोध न केवल महाराष्ट्र में, बल्कि यूपी और पूरे देशभर में हो रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि अखिलेश यादव अबू आज़मी के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें