Modi - Shah के दामाद - दलाल बयान पर Robert Vadra को आया गुस्सा, कहा- इनकी भाषा खराब होती जा रही

हरियाणा विधानसभा को लेकर पक्ष-विपक्ष की तकरार जारी है। इसी बीच चुनावी प्रचार के लिए हरियाणा पहुंचे गृह मंत्री आमित साह ने प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों को दोहराया और कहा कि हरियाणा की पिछली कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया था कि पहले डीलर्स, दामाद और दलाल काम करते थे। अब इसपर प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वॉड्रा ने हमला बोला है।

Author
28 Sep 2024
( Updated: 05 Dec 2025
11:23 PM )
Modi - Shah के दामाद - दलाल बयान पर Robert Vadra को आया गुस्सा, कहा- इनकी भाषा खराब होती जा रही
हरियाणा विधानसभा का चुनाव चरम पर है। इस बीच, पक्ष-विपक्ष के बड़े नेताओं से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं तक अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। 27 सितंबर को अमित शाह चुनावी प्रचार के लिए हरियाणा पहुंचे थे। और इसी बीच उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को दोहराया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि हरियाणा की पिछली कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया था कि पहले डीलर्स, दामाद और दलाल काम करते थे। अब मोदी-शाह के इस बयान से कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट गांधी का गुस्सा फूटा है। उन्होंने कहा है कि पीएम की भाषा खराब होती जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के लोग अपनी नाकामी छुपाने के लिए मेरा नाम लेते हैं। मैं हमेशा सच्चाई के लिए लड़ा हूं।

दरअसल रॉबर्ट वाड्रा ने ABP News से बातचीत के दौरान अपने गुस्से को जाहिर किया। ABP News के रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री से उम्मीद करता है कि देश उन्नति की ओर जाए, लेकिन पीएम की भाषा खराब होती जा रही है। उन्होंने गृह मंत्री पर भी जुबानी हमला बोला और कहा अब तो केंद्रीय गृह मंत्री भी मेरे बारे में बोल रहे हैं। वो चाहें दलाल बोले या दामाद, मैंने कुछ गलत नहीं किया है। खुद 10 साल से हरियाणा में कुछ किया नहीं तो मेरा नाम लेकर वोटर्स के दिमाग को डायवर्ट करना चाहते हैं, लेकिन वोटर्स ने अब मन बना लिया है कि इस बार बीजेपी को हटाना है और कांग्रेस की सरकार बनानी है। हरियाणा में मुझे और मेरे काम को रोककर किसी का फायदा नहीं हुआ। मुझे जितना दबाओगे मैं उतना मजबूत होता जाऊंगा।

उन्होंने खुद के बारे में भी चुनाव को लेकर बड़ी बातें कही। उन्होंने कहा कि चूंकि मैं गांधी परिवार का हिस्सा हूं, इस वजह से हर चुनाव से पहले मुझे निशाना बनाते हैं। मैंने किसी किसान के साथ गलत नहीं किया। खुद मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने मुझे दो बार क्लीन चीट दिया। मुझे ईडी में बुलाया, दो कमिशन बैठाए, लेकिन कोर्ट ने कहा कि मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। इसके बावजूद मेरी कंपनी को, डीएलएफ को और कई लोगों को परेशान किया गया। अगर ऐसा नहीं किया होता तो मैं कितना रोजगार भी हरियाणा के लोगों को दे पाता। उन्होंने अपने बयान में अपनी पत्नी, और पूरे गांधी परिवार का भी नाम लिया। उन्हें भी सपोर्ट किया और कहा कि राजनीतिक कारणों से सिर्फ मुझे ही नहीं, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी, राहुल गांधी को निशाना बनाते हैं।

आपको बता दें कि हरियाणा में गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले में रॉबर्ट वाड्रा का नाम शामिल था। हालांकि उन्हें क्लीन चीट दे दिया गया है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष दायर हलफनामे में कहा गया है कि रॉबर्ट वाड्रा द्वारा डीएलएफ को जमीन की बिक्री में 'नियमों का कोई उल्लंघन नहीं' पाया गया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर 'धोखाधड़ी, जालसाजी' आदि के लिए मामला दर्ज किया गया था।



यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें