कर्नाटक कांग्रेस में बगावत, अब होगा सत्ता परिवर्तन..! शिवकुमार गुट ने बढ़ाई टेंशन, BJP ने ली चुटकी.

Karnataka Politics: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं. इसी बीच अब कहा जा रहा है कि कर्नाटक सत्ता परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है.

Author
24 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
03:07 PM )
कर्नाटक कांग्रेस में बगावत, अब होगा सत्ता परिवर्तन..! शिवकुमार गुट ने बढ़ाई टेंशन, BJP ने ली चुटकी.

कर्नाटक में कांग्रेस के अंदर बगावत तेज हो गई है, कर्नाटक अब सत्ता परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है. कांग्रेस की भीतरी अंतर्कलह अब धीरे-धीर उजागर हो रही है. डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के समर्थक लगातार सीएम बदलने की मांग कर रहे हैं, और इसी सिलसिले में उनका दिल्ली की ओर कूच लगातार जारी है. कुछ इसी तरह की बातें कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को लेकर राजनीतिक गलियारों में कही जा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ, अभी हाल ही में डीके शिवकुमार ने कहा था, ‘सभी 140 विधायक मेरे ही विधायक है. कोई ग्रुप बनाना मेरे खून में नहीं है. मुख्यमंत्री और मैंने हमेशा कहा है कि हम हाईकमान के फ़ैसले के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.’ आगे उन्होंने कहा, ‘सीएम ने कहा है कि वे पाँच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ और हम सभी मिलकर उनके साथ काम करेंगे.’ 

अब जब डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ख़ुद कह रहे हैं कि वे सीएम सिद्धारमैया के साथ हैं, और वे पाँच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. फिर सवाल ये उठता है कि आख़िर कर्नाटक की राजनीति क्यों गरमाई हुई है? ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि कर्नाटक अब सत्ता परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है, और कांग्रेस के भीतर अंतर्कलह शुरू हो गया है. ये सब कुछ समझने के लिए हमें क़रीब ढाई साल पीछे जाना पड़ेगा. 

कैसे शुरू हुआ कर्नाटक सरकार में तनाव?

यह भी पढ़ें

कर्नाटक में सीएम बदलने को लेकर तनाव 20 नवंबर 2025 को शुरू हुआ. इसी दिन कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के ढाई साल भी पूरे हुए. कुछ लोग इसे ‘नवंबर क्रांति’ कह रहे हैं. दरअसल, साल 2023 में कांग्रेस की जीत के बाद सिद्धारमैया को सीएम बनाया गया था, लेकिन कथित तौर पर ढाई साल के बाद डीके शिवकुमार को सत्ता सौंपने का अनौपचारिक समझौता हुआ था. अब चुंकि, सीएम सिद्धारमैया के ढाई साल पूरे हो गए हैं, इसलिए डीके शिवकुमार के समर्थकों ने कथित तौर पर सिद्धारमैया के ख़िलाफ़ बिगुल फूंक दिया है. वहीं, सिद्धारमैया पूरे पाँच साल के कार्यकाल पूरा करने का ऐलान कर चुके हैं. अब देखना होगा कि आगे क्या होता है, लेकिन एक बात तो तय है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में भीतरी कलह शुरू हो चुका है. और इस पर बीजेपी दूर से बैठकर मज़े ले रही है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें