राजस्थान: करौली में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 2,790 टन बजरी, विस्फोटक और मशीनरी जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत मसालपुर निवासी विष्णु पुत्र सोनू कश्यप को पकड़ा. वहीं, मामाचरी थाना पुलिस ने 39 वर्षीय बानी सिंह गुर्जर पुत्र जगन्नाथ निवासी मामाचरी को महोली शराब दुकान के पास अवैध ‘चेजा पत्थर’ से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ गिरफ्तार किया.

Author
25 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:01 PM )
राजस्थान: करौली में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 2,790 टन बजरी, विस्फोटक और मशीनरी जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के करौली जिले में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में बजरी, विस्फोटक सामग्री और खनन में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी जब्त की गई. अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

राजस्थान सरकार के अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी 

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमना राम के पर्यवेक्षण में, सर्किल अधिकारियों कान्हैयालाल, अनुज शुभम और मीना मीना की देखरेख में की गई. करौली पुलिस, जिला प्रशासन और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को सापोटरा थाना क्षेत्र के कंठड़ा हाड़ौती गांव में छापा मारा.

पुलिस ने जब्त की अवैध खनन से भरी ट्रॉली

टीम ने बनास नदी से अवैध रूप से निकाली गई करीब 2,790 टन बजरी (लगभग 700 ट्रॉली) जब्त की. यह स्टॉक करौली–सवाई माधोपुर बॉर्डर (खंडार) के पास नदी किनारे रखा हुआ था. इसी दौरान लंगरा थाना पुलिस ने खनन में उपयोग होने वाले विस्फोटक भी बरामद किए.

बरामदगी में 47 राजजैल-90 हाई-एक्सप्लोसिव रॉड (क्लास-2), 925 फीट डेटोनेटर वायर, एक मैसी ट्रैक्टर, एक कंप्रेसर मशीन और लोहे के औजार जैसे ड्रिल, हथौड़े और छैनी शामिल हैं. वहीं, कंकेटियापुरा गांव के पास हुई दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने दो हाइड्रा मशीन और एक कंप्रेसर मशीन जब्त की.

अवैध खनन से जुड़े दो आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस की मौजूदगी देखते ही खनन में शामिल मजदूर उपकरण छोड़कर नजदीकी जंगल की ओर भाग गए. अलग-अलग मामलों में पुलिस ने अवैध पत्थर खनन से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

कोतवाली पुलिस ने बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत मसालपुर निवासी विष्णु पुत्र सोनू कश्यप को पकड़ा. वहीं, मामाचरी थाना पुलिस ने 39 वर्षीय बानी सिंह गुर्जर पुत्र जगन्नाथ निवासी मामाचरी को महोली शराब दुकान के पास अवैध ‘चेजा पत्थर’ से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें

संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और माफिया को खत्म करने के लिए और सख्त निगरानी एवं समन्वित कार्रवाई की जाएगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें