Advertisement

रेलवे ने बिहार को दिया बड़ा उपहार, बना हाई स्पीड और आधुनिक ट्रेन की सुविधा वाला देश का एकमात्र राज्य

वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा राज्य में दो अमृत भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. पहली- दरभंगा से आनंद विहार और दूसरी- सहरसा से मुंबई के लिए सेवा प्रदान करती है.

30 May, 2025
( Updated: 30 May, 2025
07:12 PM )
रेलवे ने बिहार को दिया बड़ा उपहार, बना हाई स्पीड और आधुनिक ट्रेन की सुविधा वाला देश का एकमात्र राज्य

रेलवे बोर्ड में सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने गुरुवार को कहा कि बिहार पूरे देश में एकमात्र ऐसा राज्य है जहां वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृत भारत ट्रेन और नमो भारत रेपिड रेल की सुविधा दी जा रही है. 

रेलवे ने बिहार को दिया बड़ा उपहार

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए दिलीप कुमार ने कहा, "वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृत भारत ट्रेन और नमो भारत रेपिड रेल आधुनिक रेलवे व्यवस्था की त्रिवेणी है. इन तीनों प्रकार की गाड़ियों का परिचालन बिहार में हो रहा है और यह देश के एकमात्र ऐसा राज्य है जहां इन तीनों कैटेगरी की ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिल रही है."

ट्रैक पर दौड़ रहीं तीन तरह की खास ट्रेनें

उन्होंने आगे बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा राज्य में दो अमृत भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. पहली- दरभंगा से आनंद विहार और दूसरी- सहरसा से मुंबई के लिए सेवा प्रदान करती है.

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को आगे बताया कि देश की दूसरी नमो भारत रेपिड रेल का परिचालन जयनगर से पटना के बीच किया जा रहा है.

कुमार के मुताबिक, बिहार में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत भी बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. इसके लिए राज्य के 98 स्टेशनों का चयन किया गया है. इनमें से 2 स्टेशनों पर काम पूरा हुआ है, जिनका नाम पीरपैंती और थावे है.

PM मोदी ने किया 103 स्टेशनों का उद्घाटन

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 स्टेशनों का उद्घाटन किया था.

कुमार ने आगे कहा, "जिन स्टेशनों पर फिलहाल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम चल रहा है, उनमें पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे स्टेशनों का नाम शामिल है."

उन्होंने अंत में कहा कि सरकार का बिहार की परियोजनाओं पर काफी फोकस है. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में और भी कई परियोजनाओं का काम पूरा होगा और इससे बिहार आने और यहां से जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement